धरोधी मे किसानों की हुई जीत , पानी के लिए पानी पानी हुई सरकार

आज राज्य मंत्री कृष्ण बेदी मुख्यमंत्री का संदेश लेकर धरोधी पहुंचे और 46 दिन से चल रहा धरना समाप्त करवाया जिसके बाद सरकार के ऊपर मंडरा रहे खतरे के बादल टल गए  राज्य मंत्री सरकार के लिए संकटमोचक बन कर आये ।

धरोधी मे किसानों की हुई जीत , पानी के लिए पानी पानी हुई सरकार

46  दिनों से पानी  के लिए लड़ रही जंग में सरकार झुकी और ग्रामीणों की जीत हुई, धरोदी माइनर को भाखड़ा से जोड़ने की मांग को लेकर 11 गावो के लोग पिछले 46 दिनों से धरने पर बैठे हुए थे, आज राज्य मंत्री कृष्ण बेदी मुख्य मंत्री  का सन्देश लेकर धरना स्थल पर पहुंचे, और लोगो को जल्द से जल्द पानी देने का आश्वासन देकर धरना खत्म करवाया , राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने अनशन पर बैठे लोगो को  जूस पिलाकर  अनशन तुड़वाया राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने  धमतान तपा , कालवन तपा, बिनैण खाप  को 21- 21 लाख रुपए सामूहिक कार्य के लिए ग्रांट दी जिसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया व् कृष्ण बेदी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया ।

30 वर्ष से ग्रामीण धरोधी माइनर को भाखड़ा से जोड़ने के लिए जंग लड़ रहे थे पिछली सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, बंसीलाल सरकार हो या चौटाला सरकार किसी भी पार्टी ने पानी के नाम पर वोट तो बटोरे, लेकिन पानी नहीं दिया, आज राज्य मंत्री कृष्ण बेदी मुख्यमंत्री का संदेश लेकर धरोधी पहुंचे और 46 दिन से चल रहा धरना समाप्त करवाया जिसके बाद सरकार के ऊपर मंडरा रहे खतरे के बादल टल गए  राज्य मंत्री सरकार के लिए संकटमोचक बन कर आये ।