सनातन धर्म मंदिर के पुजारी ने बताया की आज के दिन का विशेष महत्त्व है आज लोग निर्जला एकादशी पर दान पुण्य करते है और व्रत रखते है ! उन्होंने कहा कि आज के दिन पंखे, फल आदि का दान किया जाता है ! उन्होंने बताया की आज स्नान धर्म मंदिर की ओर से दूध की छबील लगाई गई , इसके बाद लस्सी , मीठे पानी की छबील तथा भंडारे लगाए जा रहे है ! वही पुजारी ने आज के दिन की विशेष महत्व क्या है इसकी पूरी जानकारी थी !
आज मंदिरों में आए श्रद्धालुओं ने भी निर्जला एकादशी का महत्व बताया और कहा की आज वे मंदिर में दान पुन के लिए आए है, आज के दिन पंखा ,फल और अन्य वस्तुओ का दान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है ! उन्होंने बताया कि इस एकादशी का इंतज़ार लोग पूरे साल करते है क्योंकि इस एकादशी का सभी एकादशी मे सबसे ज्यादा महत्व है ! इस दिन लोग व्रत रखते है और बिना पानी पीये रहते है साथ ही भगवान विष्णु की पूजा करते है और भगवान विष्णु उनकी मनोकामना पूरी करते है !