Pappu Yadav को Lawrence की चिट्ठी बम से घर उड़ाने की धमकी

धमकी भरे इस चिट्ठी के आने के बाद एक बार फिर सनसनी फैल गई है. पप्पू यादव के निजी सचिव अजय जायसवाल ने पूर्णिया एसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है.

Pappu Yadav को Lawrence की चिट्ठी बम से घर उड़ाने की धमकी

लॉरेंस बिश्नोई पप्पू यादव के लिए ऐसी फांस बन गया है... जिसे ना वो निगल पा रहे हैं... और ना ही उगल पा रहे हैं... बीते 1 महीने से पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकियां को सिलसिला जारी है... अब एक बार फिर पप्पू यादव को धमकी भरी चिट्ठी भेजी गई है... और चिट्ठी भेजने का अंदाज बेहद निराला है..

                                           

लॉरेंस बिश्नोई पप्पू यादव के लिए ऐसी फांस बन गया है... जिसे ना वो निगल पा रहे हैं... और ना ही उगल पा रहे हैं... बीते 1 महीने से पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकियां को सिलसिला जारी है... अब एक बार फिर पप्पू यादव को धमकी भरी चिट्ठी भेजी गई है... और चिट्ठी भेजने का अंदाज बेहद निराला है... दरअसल इस बार पप्पू यादव को धमकी देने वाली कोरिया से चिट्ठी भेजी है... चिट्ठी भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का दोस्त बताया है... और 15 दिनों के अंदर उनके अर्जुन भवन को उड़ा देने की धमकी दी गई है... और वो भी बम से...

हेडलाइंस 

'मेरा मित्र लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल से आपको बार-बार फोन करता है'
'लेकिन आप फोन नहीं उठाते। आपकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है।'
'नीचे दिए नंबर जल्द से जल्द संपर्क करें'
'वरना 15 दिन में अर्जुन भवन को बम से उड़ा दिया जाएगा'

धमकी भरे इस चिट्ठी के आने के बाद एक बार फिर सनसनी फैल गई है. पप्पू यादव के निजी सचिव अजय जायसवाल ने पूर्णिया एसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है. हैरानी की बात ये है कि जिस कुंदन कुमार के नाम से पत्र भेजा गया है वो एक शिक्षक हैं...वहीं कुंदन कुमार का कहना है कि उन्हें इस पत्र के बारे में कोई जानकारी नहीं है.... खास बात ये की पत्र में जिस कुंदन कुमार का नाम उनका पता और मोबाइल नंबर है वो सही है... लेकिन कुंदन कुमार प्राथमिक विद्यालय शाहपुर सुपौल में शिक्षक है....और पैक्स चुनाव में प्रशिक्षण ले रहे हैं...ऐसे में पप्पू यादव के प्रवक्ता राजेश यादव ने इसे एक गहरी साजिश करार दिया है... साथ ही कहा है कि कुछ भी अनहोनी हो उससे पहले पुलिस प्रशासन और केंद्र सरकार को संज्ञान लेना चाहिए...