बी सी ए समाज की मीटिंग में इंद्री के नवनिर्वाचित विधायक रामकुमार कश्यप को मन्त्री मण्डल में शामिल करने की मांग उठी..... पिछड़ा वर्ग बी सी ए के लोगो ने मांग की की...
बी सी ए समाज की मीटिंग में इंद्री के नवनिर्वाचित विधायक रामकुमार कश्यप को मन्त्री मण्डल में शामिल करने की मांग उठी..... पिछड़ा वर्ग बी सी ए के लोगो ने मांग की की रामकुमार कश्यप को बनाया जाए मन्त्री ......
इंद्री के नवनिर्वाचित विधायक रामकुमार कश्यप को मन्त्री बनाये जाने मांग की। बी सी ए के लोगो जरुरत पड़ी तो मुख्य मन्त्री मनोहर लाल खटटर व् प्रधान मन्त्री नरेंदर मोदी व् जेपी नड्डा से मिलेंगे। समाज के लोगो ने कहा की रामकुमार कश्यप के मन्त्री बनने से पिछड़े वर्ग के समाज के लोगो में भी जाग्रति आएगी।
पिछड़ा वर्ग बी सी ए समाज की मीटिंग में इंद्री के नवनिर्वाचित विधायक रामकुमार कश्यप को मन्त्री मण्डल में शामिल करने की मांग उठी। पिछड़ा वर्ग बी सी ए के लोगो ने मांग की की रामकुमार कश्यप को मन्त्री बनाया जाये। इंद्री के हर्बल पार्क में पिछड़ा वर्ग (बी सी ए ) की एक विशेष बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता पिछड़ा वर्ग के नेता अधिवक्ता रामकुमार कश्यप ने की।
इस बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि नवनिर्वाचित विधायक रामकुमार कश्यप इंद्री पिछड़ा वर्ग से सम्बंधित है।नवनिर्वाचित विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल करने से पिछड़े वर्ग का मानसम्मान बढ़ेगा। जिससे बी जे पी ओर ज्यादा मजबूत होगी। पहले भी इंद्री हल्के से विधायक मंत्री रहे है जिससे इंद्री हल्के का चंहुमुखी विकास हुआ है। इस प्रस्ताव के माध्यम से समस्त पिछड़े वर्ग (बी सी ए समाज के लोगो की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मांग है
हरियाणा सरकार में इंद्री के नवनिर्वाचित विधायक रामकुमार कश्यप को मन्त्री बनाये जाने मांग की। बी सी ए के लोगो जरुरत पड़ी तो मुख्य मन्त्री मनोहर लाल खटटर व् प्रधान मन्त्री नरेंदर मोदी व् जेपी नड्डा से मिलेंगे। समाज के लोगो ने कहा की रामकुमार कश्यप के मन्त्री बनने से पिछड़े वर्ग के समाज के लोगो में भी जाग्रति आएगी।