दुनिया में पहली बार देखने को मिलेगा सोने से बना एटीएम जिसे देख हो जायेगे हैरान 

एटीएम कार्ड दुनिया का पहला एटीएम कार्ड है जो सोने का बना हुआ है।बता दें कि इस एटीएम कार्ड को ब्रिटिश सरकार की स्वामित्व वाली कंपनी 'द रॉयल मिंट' ने बनाया है। सोने से बने इस एटीएम कार्ड की कीमत 18,750 यूरो है। भारतीय करेंसी के हिसाब से इस एटीएम कार्ड के लिए करीब 14लाख 70हजार रुपए की कीमत अदा करनी पड़ेगी।

दुनिया में पहली बार देखने को मिलेगा सोने से बना एटीएम जिसे देख हो जायेगे हैरान 

जैसा की आप सभी जानते है एटीएम कार्ड का इस्तेमाल हम सभी करते हैं। या फिर यह हमारे रोजमर्रा की जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। एटीएम ने हमारे बैंकिंग कामो को इतना आसान बना दिया है कि हम इसके ऊपर पूरी तरह से निर्भर हो गए हैं। एटीएम के इस्तेमाल से आसान हुई जिंदगी के आधार पर हम कह सकते हैं कि हमारे विकास में एटीएम का भी महत्वपूर्ण योगदान है। जिस तरह से एटीएम ने हमें विकसित किया ठीक उसी तरह उसने अपने आप को भी विकसित किया। अभी हाल ही में एक ऐसा एटीएम कार्ड बनाया गया है जो पूरे तरह से सोने का बना हुआ है। सोने से बना यह एटीएम कार्ड एक तरह का डेबिट कार्ड है। इस कार्ड को लग्जरी पैमेंट कार्ड्स की श्रेणी में रखा गया है। वहीं इस एटीएम कार्ड का नाम 'रेरिस' रखा गया है। इस एटीएम कार्ड को लेने के लिए एक विशेष तरह का अकाउंट होना भी जरूरी है। दुनिया में पहली बार बने इस एटीएम कार्ड को अभी लॉन्च नहीं किया गया है। इस कार्ड को बनाने वाली कंपनी 'द रॉयल मिंट' के पार्टनरशिप हेड कहते हैं कि ‘हम रॉयल मिंट के इस पहले मैटल कार्ड को लेकर काफी खुश हैं।’सोने के इस एटीएम कार्ड को बनाने में 18 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया गया है। जो भी शख्स इस एटीएम कार्ड को लेगा उसका नाम और साइन भी इस कार्ड पर होगा। साथ ही इस एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने पर ना ही कोई ट्रांसजेक्शन फीस देनी होगी और ना ही कोई फॉरेन एक्सचेंज फीस देनी होगी। यह एटीएम कार्ड दुनिया का पहला एटीएम कार्ड  है जो सोने का बना हुआ है।बता दें कि इस एटीएम कार्ड को ब्रिटिश सरकार की स्वामित्व वाली कंपनी 'द रॉयल मिंट' ने बनाया है। सोने से बने इस एटीएम कार्ड की कीमत 18,750 यूरो है। भारतीय करेंसी के हिसाब से इस एटीएम कार्ड के लिए करीब 14लाख 70हजार रुपए की कीमत अदा करनी पड़ेगी। कंपनी इस एटीएम कार्ड को सीमित ग्राहकों को ही देगी।