इंद्री अनाज मंडी में धान की खरीद न होने से आढ़तियों व् किसानो में प्रशाशन के प्रति रोष..... जल्द धान की खरीद नहीं हुई तो आढ़ती व् किसान प्रशसन व् सरकार से ले सकते है बड़ा फैसला .....
किसानो रोष पनपता जा रहा है उन्होंने कहा की करनाल जिले की सभी मंडी बंद है और धान का न उठान होने से मंडी में जाम कि स्तिथित बन चुकी। उन्होंने कहा की जल्द ही प्रसाशन द्वारा कोई ठोस कदम नाहो उठाया गया तो आढ़ती व् किसान प्रसाशन के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ने पर मजबूर हो जायेगे।



p24news