मथुरा के ध्रुवनारायण मंदिर पर असहाय एवं गरीब बच्चों को के साथ भागवत आचार्य ठाकुर देवकीनंदन ने मनाई दीपावली बच्चे भी उपहार पाकर खुश नजर आए
जबकि राममंदिर के बारे में भी बताया की ईश्वर की कृपा रही तो अगली दीपावली अयोध्या में ही हो क्यो कि सब कुछ अच्छा चल रहा है इसलिए उम्मीद है कि मंदिर शायद 6 दिसंबर को शायद शुरू हो जाए जबकि देश के हालात पर कहा कि सब अच्छा चल रहा है जबकि पाकिस्तान में शहीदों पर कहा कि पाकिस्तान को इस दीपावली के पटाखों से ही समझ जाना चाहिए।



p24news