दिल्ली की सड़कों पर दिखा अनोखा प्रदर्शन,रास्ता हुआ बन्द

दिल्ली के दिचाऊं कला गांव में रोड पर तक़रीबन 3 महीने से जमा हुआ है गन्दा पानी जो लगातार बढ़ता ही जा रहा है जिसको गांव के लोग सड़क पर खाट डाल कर रहे हैं सिविक एजेंसी के खिलाफ प्रोटेस्ट 

दिल्ली की सड़कों पर दिखा अनोखा प्रदर्शन,रास्ता हुआ बन्द

Najaf Garh (Charan Singh Sahrawat) : राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ समीप दिचाऊं कला गांव वाले आज नजफगढ़ - दिचाऊं कला गांव रोड़ के बीचों बीच दर्जनभर खाट बिछा सिविक एजेंसी के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है हमारी परेशानी दूर करो तभी सड़क पर से खाट हटायेंगे। बीच सड़क पर दर्जन भर खाट और उसपर बैठे इतने सारे लोग अपने गांव के चौपाल पर नही नजफगढ़ - दिचाऊं कला गांव रोड़ के बीचों बीच सड़क पर बैठ हुए हैं। इनकी परेशानी कई सालों से बने झोर में लगातार इलाके का पानी भरता गया साफ सफाई नही होने के अब पानी उसके भीतर न जाकर सड़क पर फैल गया और लगातार गंदे पानी का स्तर बढ़ता ही जा रहा है जिससे यहाँ से आने जाने वाले लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।लोगो की माने से ये इस गाँव का मुख्य इंट्री रोड़ है और वही अब टूट कर बुरी तरह खराब हो चुका है। इसके कारण अभी तक कई लोग इसका शिकार हो चुके हैं। लोगो ने स्थानीय पार्षद, MCD अधिकारी, CPWD अधिकारी, फ्लड विभाग समेत इलाके के सांसद तक को इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए ऑनलाइन, लिखित और मौखिक रूप से शिकायत दर्ज करवाई पर अभी तक कही से कोई निदान मिलता नही दिख रहा है।सड़क पर खाट बिछा अनोखा प्रदर्शन कर रहे लोगो का कहना है कि जबतक हमारी परेशानी का हल नही मिलेगा हमलोग इसी तरह बीच सड़क खाट बिछा सिविक एजेंसियों के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। अब देखना होगा कि आखिर कब तक इस परेशानी को दूर करने वाली सिबिक एजेंसी के कानों इनकी आवाज पहुचती है और फिर नींद से जाग इनकी परेशानी को दूर करती है।