भलस्वा लैंडफिल साइट पर फिर लगी आग

आग लगने की वजह से इलाके में ज़हरीली हवा फैल रही है जिससे लोगों को सांस लेने तक में दिक्कतें हो रही हैं | राजधानी में फैल रही है ज़हरीली हवा,लोगों की ज़िन्दगी दाव पर

भलस्वा लैंडफिल साइट पर फिर लगी आग

Delhi (Sanjay Singh) : राजधानी दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट पर शुक्रवार शाम एक बार फिर अचानक भीषण आग लगी और देखते ही देखते लैंडफिल साइट के एक बड़े हिस्से को आग ने अपनी चपेट में ले लिया आग की लपटें भी दूर से देखी जा सकती थी और जहरीला धुआं भी पूरे इलाके में फैल रहा था आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को इस बात की जानकारी दी जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश की जा रही है |इससे पहले भी कई बार लैंडफिल साइट के कई अलग-अलग हिस्सों में आग लगने की घटनाएं हो चुकी है कल यानी बृहस्पतिवार को लैंडफिल साइट पर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय का दौरा भी हुआ था वह दौरा भी इसी मुद्दे को लेकर के हुआ था कि भलस्वा लैंडफिल साइट पर लगातार आग लगने की घटनाएं हो रही है उस पर कैसे लगाम लगाया जाए और आज फिर लैंडफिल साइट के एक बड़े हिस्से में भीषण आग लगी जिसकी वजह से आसपास के लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आग लगने की वजह से इलाके में फैल रहा है उससे लोगों को सांस लेने तक में दिक्कतें हो रही हैं