बवाना : CRPF कैंप बवाना में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहन व अन्य कार्यक्रमो का आयोजन किया गया

बवाना सी.आर.पी.एफ कैंप में द्रुत कार्य बल 194 बटालियन द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह बडी धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर बटालियन के कार्यवाहक कमाडेंट श्री विनोद रावत ने ध्वाजारोहण कर सभी जवानों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

बवाना : CRPF कैंप बवाना में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहन व अन्य कार्यक्रमो का आयोजन किया गया

|| Delhi || Aditya Kumar ||  बवाना CRPF कैंप में द्रुत कार्य बल 194 बटालियन द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह बडी धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर बटालियन के कार्यवाहक कमाडेंट श्री विनोद रावत ने ध्वाजारोहण कर सभी जवानों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

कमाडेंट महोदय ने जवानों को याद दिलाया कि आज के ही दिन सन 1950 में हमारे देश में संविधान लागू कर एक गणतन्त्र राष्ट्र का उदय हुआ था। इस दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले 38 कार्मिको को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कमाडेंट महोदय ने इस गणतन्त्र दिवस के अवसर पर महामहीम राष्ट्रपति महोदया द्वारा सी०आर०पी०एफ के कार्मिको को प्रदान किए गए शौर्य चक्र एवं पुलिस मेडल प्राप्त करने वाले कार्मिको के नाम भी पढ़कर सुनाए।

सीआरपीएफ की एक प्राचीन परम्परा का निर्वहन करते हुए सभी राजपत्रित अधिकारियों ने आज सभी अधिनस्थ अधिकारियों को राजपत्रित अधिकारी मेस में एक भव्य भोज पर निमन्त्रित किया।

इस अवसर पर पार्क हॉस्पिटल रोहिणी के कार्डियोलोजिस्ट डॉ मयंक गुप्ता एवं वाहिनी के मेडीकल स्टाफ द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन कर बटालियन के सभी जवानों को हृदय रोगों के बारे में जानकारी दी तथा उनके बचाव के बारे में जागरूक किया।