घरौंडा : साइकिल से जम्मू से कन्याकुमारी तक की यात्रा करेगी 24 साल की लड़की

मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले की 24 साल की बेटी मुस्कान रघुवंशी महिला सशक्तिकरण को लेकर साइकिल से कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी की यात्रा पर निकली हैं। आज मुस्कान घरौंडा पहुँची जहाँ पर किसानों ने स्वागत किया और बेटी का जोरदार स्वागत किया।

|| Gharaunda, Haryana || Aditya Kumar || मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले की 24 साल की बेटी मुस्कान रघुवंशी महिला सशक्तिकरण को लेकर साइकिल से कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी की यात्रा पर निकली हैं। आज मुस्कान घरौंडा पहुँची जहाँ पर किसानों ने स्वागत किया और बेटी का जोरदार स्वागत किया। 

मुस्कान ने बीती एक फरवरी से जम्मू के बीएसएफ कैंप से यात्रा शुरू की थी।दावा है कि ऐसा करने वाली वह पहली महिला साइकिल राइडर होगी। रामकृष्ण रघुवंशी की बेटी मुस्कान 25 दिन में 4000 किलोमीटर की यात्रा करेंगी। इससे पहले वे साइकिल से नर्मदा परिक्रमा कर चुकी हैं।
मुस्कान का कहना है कि इससे पहले किसी भी महिला साइकिल राइडर ने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की यात्रा नहीं की है। ऐसा करने वाली वह पहली महिला हैं।
मुस्कान रघुवंशी ने बताया कि वह भारत की महिलाओं को यह बताना चाहती हैं कि वे किसी से कम नहीं हैं। वे ठान लें तो अपने सपनों को पूरा करने का हौसला भी रखती हैं।
मुस्कान इससे पहले नर्मदा की 3200 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पूरी कर चुकी है।