कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई दिल्ली सरकार की चिंता

कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई दिल्ली सरकार की चिंता, हाल ही में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज द्वारा एमरजेंसी मिटिंग बुलाई गई।

||Delhi||Nancy Kaushik||कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई दिल्ली सरकार की चिंता, हाल ही में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज द्वारा एमरजेंसी मिटिंग बुलाई गई। उन्होने कहा कि कोरोना की इस लहर की पिछली लहर से तुलना नही कर सकते, हस्पतालों में ऑक्सीज़न और वेंटीलेटर को पुरी तरह से ओपरेशनल रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।


दिल्ली में कोरोना के आकड़ों की बात करें तो 300 से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, इतना ही नही राजधानी दिल्ली में कोरोना के कारण 2 मौतें भी हो चुकी है।


कोरोना की तेज़ रफतार को देखते हुए केंद्र सरकार अब सतर्क हो गई है , हेल्थ विशेष्ज्ञ और डाक्टरस के साथ विशेष बैठक की गई जिसमें राज्य के स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों की तैयारी परखी गई।