महाविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंम  

विधायक दीपक मंगला व विशिष्ट अतिथि एसडी कॉलेज की प्राचार्या प्रतिभा सिंगला ने किया, पलवल जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है,खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए

महाविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंम  

||Haryana||Rajnipal|| डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय पलवल में प्राचार्य डॉ. बाबूलाल शर्मा की अध्यक्षता में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक दीपक मंगला व विशिष्ट अतिथि एसडी कॉलेज की प्राचार्या प्रतिभा सिंगला ने किया।

आपको बता दे कि खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड, 400 मीटर दौड़ व ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक शामिल है। विधायक दीपक मंगला ने कहा कि कॉलेज के द्वारा हर वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। कॉलेज के विद्यार्थीयों ने खेलों में भाग लेकर पलवल जिले व हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि पलवल जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए और कड़ी मेहनत कर लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। 

दीपक मंगला ने कहा कि खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में भाग लें और देश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर डॉ. सीएस वशिष्ठ, अनिल चौहान सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।