रादौर के कैनरा बैंक में अज्ञात चोर ने एक ग्रामीण व्यक्ति के थेैले से उड़ाई एक लाख रूपए की राशि
बैंक से सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद अज्ञात चोरों की पहचान कर आगामी कार्यवाही की जाएगी। बैंक में भी आपके पैसे नहीं सुरक्षित जीहां, ऐसा ही मामला आज रादौर के कैनरा बैंक में देखने को मिला जहाँ अज्ञात शातिर चोर ने बैंक में पैसे लेकर खड़े एक ग्रामीण के थैले में ब्लेड़ या अन्य कोई नुकीली चीज से एक लाख की नकदी उड़ा।



p24news