दिल्ली के रोहिणी में ट्रक ड्राइवर ने भरा 1,41700 रुपये का चालान ... दिल्ली का ये अब तक का सबसे महंगा चालान...

पहली सितंबर से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान दरों में कई गुना का इजाफा हुआ है इसके लाभ होते ही यातायात पुलिस भी सक्रिय हो गई और जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं । इस दौरान कई जगहों पर लोगों के कई कई हजारों के चालान काटे गए लेकिन जो चालान दिल्ली में काटा गया वह सभी के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।

दिल्ली के रोहिणी में ट्रक ड्राइवर ने भरा 1,41700 रुपये  का चालान ... दिल्ली का ये अब तक का सबसे महंगा चालान...

दिल्ली के रोहिणी में ट्रक ड्राइवर ने भरा 1,41700 रुपये  का चालान ... दिल्ली का ये अब तक का सबसे महंगा चालान...  राजस्थान नंबर की गाड़ी का कटा ये चालान...राजस्थान के बीकानेर से आ रहा था ट्रक जिसमे बिल्डिंग मैटीरियल का भरा हुआ था सामान ...ओवर लोडिंग का कटा गया था चालान साथ मे गाड़ी की फिटनेस भी थी उस वक्त दोनो का मिलकर कटा ये चालान .... दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग ने बनाया था ये ओवर लोडिंग और फिटनेस का चालान। ट्रक 18 टायर का था ।पहली  सितंबर से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान दरों में कई गुना का इजाफा हुआ है इसके लाभ होते ही यातायात पुलिस भी सक्रिय हो गई और जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं । इस दौरान कई जगहों पर लोगों के कई कई हजारों के चालान काटे गए लेकिन जो चालान दिल्ली में काटा गया वह सभी के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।  जी हां चालान के दाम सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे एक ट्रक की ओवरलोड और फिटनेस का चालान 141700 रुपये का काटा गया... यह अब तक का सबसे महंगा चालान है।  दरअसल  बाहरी रिंग रोड पर ट्रैफिक पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी तभी बीकानेर से आ रहा राजस्थान नंबर की ट्रक जोकि ओवरलोड था वहां से गुजरा और पुलिस वालों ने उसे चेकिंग के लिए हाथ देकर रुकवाया गाड़ी का नंबर RJO7GD-0237 है जोकि ओवरलोड होकर दिल्ली की सड़कों से गुजर रही थी।  रोहिणी सर्कल में चेकिंग के दौरान जब इस गाड़ी को रुकवाया गया तो गाड़ी इतनी ओवरलोड थी साथ ही फिटनेस भी नही थी इस का चालान ₹141700 का बना जिसको ट्रक मालिक ने रोहिणी कोर्ट में भर भी दिया है