साइबर सिटी में टोटल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 226 तो वही इसमे 131 संक्रमण से जूझ रहे मरीज हुए ठीक....

साइबर सिटी में ए.डी.सी साहब के सुरक्षा कर्मी,ड्राइवर और क्लर्क के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से हड़कंप मच गया | दरअसल जिला के अतिरिक्त उपायुक्त के ड्राइवर और सुरक्षा कर्मी का दिल्ली से आना जाना जारी था और जिला के सवास्थ्य विभाग के अधिकारी की माने तो शुरुवात में संक्रमण की यही वजह सामने आई है |

साइबर सिटी में टोटल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 226 तो वही इसमे 131 संक्रमण से जूझ रहे मरीज हुए ठीक....

गुरुग्राम (संजय खन्ना) || साइबर सिटी में ए.डी.सी साहब के सुरक्षा कर्मी,ड्राइवर और क्लर्क के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से हड़कंप मच गया | दरअसल जिला के अतिरिक्त उपायुक्त के ड्राइवर और सुरक्षा कर्मी का दिल्ली से आना जाना जारी था और जिला के सवास्थ्य विभाग के अधिकारी की माने तो शुरुवात में संक्रमण की यही वजह सामने आई है | जिसके बाद आननफानन में अतिरिक्त उपायुक्त के साथ साथ पूरे स्टाफ के सेम्पल ले जांच के लिए भेजे गए है | वही इस मामले में जिला उपायुक्त की माने तो सरकारी आफिस में भी सावधानी बढ़ाई गयी है | वही जिला चीफ मेडिकल अधिकारी जे एस पुनिया की माने तो आज भी जिला में 6 नए संक्रमित मामले सामने आए है जिसके बाद साइबर सिटी में कोरोना संक्रमित मामलो का आंकड़ा बढ़ कर 226 तक जा पहुंचा जबकि राहत की बात यह भी की आज 13 कोरोना संक्रमण से जूझ रहे मरीज़ो को इलाज के बाद ठीक कर उनके घर भेजा गया है जिसके बाद गुरुग्राम में ठीक हुए मरीज़ो का आंकड़ा 131 पहुंच गया है जबकि 95 कोरोना पॉजिटिव केस स्पेशल कोविड अस्पतालों में अपना इलाज करवाने में लगे है | वही लगातार बढ़ते संक्रमण के मामलो से साइबर सिटी में कंटेन्मेंट एरिया को बढ़ा कर 45 कर दिया गया है जबकि इसमे शामिल इलाको की संख्या भी डेढ़ सौ के करीब जा पहुंची है | जिला उपायुक्त की माने तो बहुत से कंटेन्मेंट एरिया को संक्रमित मरीज नही आने के बाद हटाया भी गया है।