बीएसपी प्रत्यासी घोषित होते ही सुमेर चाबरी ने सरकार और अन्य पार्टियों पर जमकर हमला बोला

बीएसपी प्रत्यासी घोषित  होते ही सुमेर चाबरी  ने सरकार और अन्य पार्टियों पर जमकर हमला बोला

बीएसपी पार्टी द्वारा 2019  विधानसभा चुनाव की अपनी पहली पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है और जींद विधानसभा से सुमेर चाबरी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है भीमराव अम्बेडकर ने जो अजेंडा त्यार किया था वही हमारा अजेंडा रहेगा सुमेर चाबरी बीएसपी प्रत्यासी घोषित  होते ही सुमेर चाबरी  ने सरकार और अन्य पार्टियों पर जमकर हमला बोला चाबरी ने कहा कि सरकार कोनसे विकास  की बात कर रही है जो नौकरियों में आए दिन घोटाले हो रहे हैं शिक्षा का स्तर नहीं है  स्वास्थ्य सेवा ही नहीं है सरकार आज तक जींद के  सिविल हॉस्पिटल में डॉक्टरों की कमी को भी पूरा कर पाई और जींद अब भी बिल्कुल काफी पिछड़ा हुआ है जींद के पिछड़ेपन से निकालने के लिए बीएसपी यहां से दावा करती है की सरकार आने पर जींद  में किसी तरह की कमी नहीं रहने दी जाएगी सुमेर चाबरी  ने यह भी कहा कि मैं यहां से पूरे दमखम के साथ में चुनाव लडूंगा और जनता के बीच में अनेकों हमारे पास ऐसे मुद्दे हैं जो लेकर के जाएंगे और आज जो बीजेपी पचतर  प्लस का नारा दे रही है और दूसरी तरफ कांग्रेस जो 85 प्लस का नारा  दे रही है और कोई भी अक्षेत्रीय पार्टी बीएसपी के  मुकाबले में नहीं है  बीएसपी पूरे दमखम से चुनाव में उतरी है और हमारा बूथ स्तर भी काफी मजबूत है अब लोगों को कांग्रेस और बीजेपी की नीतियों के बारे में पता चल चुका है अब केवल जनता का भला कर सकती है तो बीएसपी पार्टी ही कर सकती है उत्तर प्रदेश में जब बहन कुमारी मायावती जी मुख्यमंत्री थी वहां काफी विकास हुआ और गुंडागर्दी को खत्म करने का काम किया उसी तर्ज पर जो आज प्रदेश में गुंडागर्दी का माहौल बना हुआ है उसको खत्म करने का काम करेंगे आए दिन बेरोजगारी से  युवा मौत का शिकार हो रहे हैं और आए दिन बहन बेटियों के साथ में बलात्कार हो रहा है बीजेपी के राज में गुंडागर्दी धोखेबाजी उसके सिवा और कुछ नहीं हुआ बीजेपी ने समाज को कई सालों पीछे धकेलने का काम किया है  जब बीएसपी प्रत्यासी सुमेर चाबरी  से बातचीत की गई की आपको बीएसपी ने जींद विधानसभा से मैदान में उत्तारा क्या कहेंगे इस पर  उन्होंने कहा की बीएसपी सुप्रीमो बहन कुमारी  मायावती जी का मैं तहे दिल से धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे जींद विधानसभा से मुझ पर विवश्वास करके  प्रत्या  यहां से बीएसपी को जीत दिलाने का दावा करता हूं और  हमारे मुकाबले में कोई नहीं गरीब आदमी और हर वर्ग बीजेपी की रणनीतिओ से तंग आ चूका है जनता बदलाव चाहती है और जनता के पास एक ही विकल्प बचा है वो है बहुजन समाज पार्टी |