मतदान के उपरांत स्ट्रांग रूम में रखी इ वी एम मशीनों का राउंड दी क्लॉक कड़ी सुरक्षा

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा किये गए कड़े सुरक्षा पर्बंधो के कारन पुरे जिला में शांतिप्रिय ढंग से मतदान हुआ और अब मतगणना भी पूरी तरह से फ्री एंड फेयर शांतिप्रिय ढंग से होगी , किसी भी चुनाव एजेंट को मोबाइल , कैमरा , पेन इत्यादि मतगणना केंद्र में ले जाने की इज्जाजत नहीं दी जाएगी। मतगणना के अच्छी तरह से सम्मपन करवाने के लिए सभी प्रकार के प्रबंध कर लिए गए है।

मतदान के उपरांत स्ट्रांग रूम में रखी इ वी एम मशीनों का राउंड दी क्लॉक कड़ी सुरक्षा

21 अक्टूबर को हुए मतदान के पश्चात रात को  इ वी एम मशीनों को  स्ट्रांग रूम में रख दिया था और  स्ट्रांग रूम को जिला के उच्च अधिकारियो ने राजनितिक पार्टियों के एजेंटो के सामने स्टॉन्ग रूम को सील कर दिया गया था।  इस स्ट्रांग रूम को पुलिस और सुरक्षा फोर्स की  थ्री टायर कड़ी  सुरक्षा और कैमरों की नजर में रखा गया है।  किसी भी व्यक्ति को स्ट्रांग रूम के नजदीक जाने की इज्जाजत नहीं है , यदि कोई  अधिकारी भी इस स्ट्रांग रूम के निकट जाता है वह  कैमरों की नजर में होता है और उसे वह रखे रजिस्टर में एंट्री करनी पड़ती है।  24 अक्टूबर को होने वाली मतगणना के लिए प्रशासन द्वारा  मतगणना हाल के अंदर पुरे प्रबंध किये जा रहे है। इंदिरा गांधी महिला कॉलेज के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा अधिकारी सत्यवान ने बताया कि   मतदान के उपरांत स्ट्रांग रूम में रखी इ वी एम मशीनों का राउंड दी क्लॉक कड़ी सुरक्षा की जा रही है और यह सुरक्षा थ्री टायर सुरक्षा है जिस में   बी एस ऍफ़ , केंद्रीय  फ़ोर्स और हरियाँणा  पुलिस स्ट्रांग रूम के बाहर और बिल्डिंग के चारो और कर रही है।  चुनाव विभाग के नायब तहसीलदार शमशेर सिंह ने बताया कि  स्ट्रांग रूम में रखी इ वी एम मशीनों का राउंड दी क्लॉक कड़ी सुरक्षा की जा रहे है , उन्होंने कहा कि  मतदान की तरह मतगणना भी पूरी तरह से फ्री एंड फेयर होगी।  उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन  और पुलिस विभाग द्वारा किये गए कड़े सुरक्षा पर्बंधो के कारन पुरे जिला में शांतिप्रिय ढंग से मतदान हुआ और अब मतगणना भी पूरी तरह से फ्री एंड फेयर शांतिप्रिय ढंग से होगी , किसी भी चुनाव एजेंट को मोबाइल , कैमरा , पेन इत्यादि मतगणना केंद्र में ले जाने की इज्जाजत नहीं दी जाएगी।  मतगणना के अच्छी तरह से सम्मपन करवाने के लिए सभी प्रकार के प्रबंध कर लिए गए है।