विधान सभा चुनाव को मददे नज़र रखते हुए पुलिस ने चेंकिग के  दौरान एक ट्रक से 16 लाख 50 हज़ार रूपये कब्जे में लेकर शुरू की कार्यवाई 

इंद्री के रिटर्ननिंग अधिकारी व् एसडीम सुमित सिहाग ने बताया कि गांव घीड़ में नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 16 लाख 50 हज़ार रुपए बरामद किए गए हैं राशि बंद डिब्बे में सील करके उसको ट्रेजरी करवा दिया गया है। और आगामी कार्यवाई भी शुरू है। उन्होंने बताया कि चुनाव को देखते हुए पुलिस हर आने-जाने वाले वाहन पर पूरी तरह से निगरानी रखे हुए

विधान सभा चुनाव को मददे नज़र रखते हुए पुलिस ने चेंकिग के  दौरान एक ट्रक से 16 लाख 50 हज़ार रूपये कब्जे में लेकर शुरू की कार्यवाई 
विधान सभा चुनाव को मददे नज़र रखते हुए पुलिस ने चेंकिग के  दौरान एक ट्रक से 16 लाख 50 हज़ार रूपये कब्जे में लेकर कार्यवाई शुरू की। एस डी एम सुमित सिहाग इंद्री के गांव घीड़ में पुलिस ने ट्रक  से करीब साढ़े सोलह लाख रुपए छापामारी के दौरान बरामद कर लिए गए हैं ट्रक  चालक उक्त राशि का कागजी हिसाब नहीं दे पाया 
चुनाव मैं लगी आचार संहिता के दौरान पुलिस द्वारा  की गई शक्ति के चलते गांव घीड़  मैं पुलिस ने जांच के लिए एक ट्रक चालक  को रोका तो छानबीन के दौरान ट्रक से 16 लाख 50 हज़ार रूपये की राशि  बरामद हुयी है।  पुलिस ने इस राशि का चालक से हिसाब मांगा चालक ने बताया कि वह एक कारोबारी कंपनी कि इस राशि को लेकर जा रहा था लेकिन इस राशि का हिसाब मांगे जाने पर चालक मांगेराम राशि का कागज हिसाब नहीं दे पाया 
पुलिस ने मौके पर राशि चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। इंद्री के रिटर्ननिंग अधिकारी व्  एसडीम सुमित सिहाग ने बताया कि गांव घीड़  में नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 16 लाख 50 हज़ार  रुपए बरामद किए गए हैं राशि बंद डिब्बे में सील करके उसको ट्रेजरी  करवा दिया गया है। और आगामी कार्यवाई भी शुरू है। 
 उन्होंने बताया कि चुनाव को देखते हुए पुलिस हर आने-जाने वाले वाहन पर पूरी तरह से निगरानी रखे हुए तथा किसी भी अवांछित तथा व्यवहार गतिविधि होने रोकने के लिए पूरी तरह से सतर्क है  उन्होंने कहा की विधान सभा चुनाव चलते सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही हे और उनकी तलाशी ही ली जा रही है। उन्होंने कहा की चुनाव के समय कोई भी वयक्ति अपने साथ पचास हज़ार रूपये से ज्यादा नगदी नहीं ले जा सकता और ले जाता है तो उसने उस पैसे का पूर्ण ब्यौरा प्रसाशन को देना