सोहना के 195 फार्म हाउस को प्रशासन द्वारा दिया गया नोटिस....

नगरपरिषद विभाग द्वारा जून से पाँच जून तक अवैध फार्म हाउसों पर पीला पंजा चलाकर तोड़-फोड़ अभियान चलाएगा जिसके लिए विभाग ने समस्त रणनीति तैयार कर ली है| परिसद ने 195 फार्म हाउस को नोटिस दिया है। अभियान के दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहेगा|

सोहना के 195 फार्म हाउस को प्रशासन द्वारा दिया गया नोटिस....

सोहना (संजय राघव) || नगरपरिषद विभाग द्वारा  जून से पाँच जून तक अवैध फार्म हाउसों पर पीला पंजा चलाकर तोड़-फोड़ अभियान चलाएगा जिसके लिए विभाग ने समस्त रणनीति तैयार कर ली है| परिसद ने 195 फार्म हाउस को नोटिस दिया है। अभियान के दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहेगा |कस्बे के निकटवर्ती रायसीना पहाड़ी एरिया में नामचीन हस्तियों ने फार्म हाउस बना डाले हैं| ऐसी हस्तियों में जज, वकील, उद्योगपति, व्यापारी, नेतागण आदि शामिल हैं| उक्त भूमि अरावली पहाड़ी क्षेत्र की है जिसमे किसी भी प्रकार का निर्माण करना गैर क़ानूनी है| राजस्व रिकॉर्ड में यह भूमि गैर मुमकिन पहाड़ से दर्ज है किन्तु इसके विपरीत लोगों ने सभी नियमों को धता बताकर अवैध फार्म हाउसों का निर्माण कर डाला है| जिनके निर्माण के लिए मालिकों ने किसी भी प्रकार की सरकारी व विभागीय अनुमति भी नही है| फार्म हाउसों पर नकेल कसने के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने गंभीर रुख अपना लिया है| जिसने गत दिनों अवैध फार्म हाउसों को तोड़े जाने के लिए नगरपरिषद सोहना को आदेश जारी कर दिए थे| उक्त आदेश काफी दिनों से ठन्डे बसते में पड़े हुए थे| परन्तु एनजीटी के कड़े रुख के बाद परिषद् विभाग हरकत में आ गया और विभाग ने मौका मुआयना करके कुल 195 अवैध फार्मों को चिन्हित कर लिया तथा उनको तोड़ने के लिए लिखित नोटिस जारी कर दिए थे| नोटिसों के मिलने के बाद फार्म हाउस मालिकों में हडकंप मच गया और लोग परिषद् अधिकारियों के चक्कर लगाने लगे| अवैध फार्म हाउसों को तोड़ने का मामला अदालत में पहुँच गया है| दो फार्म हाउस मालिकों ने अदालत में याचिका दायर की है| जिस पर सुनवाई करने के बाद माननीय अदालत ने दो फार्म हाउसों को न तोड़े जाने के लिए स्टेटस क्यू के आदेश जारी कर दिए हैं तथा आगामी सुनवाई के लिए तीन जून की तारीख तय की है| नगरपरिषद विभाग के कार्यकारी अभियंता अजय पंगाल ने बताया कि तोड़-फोड़ कार्यवाही 2 जून से शुरू की जाएगी| उक्त कार्यवाही एनजीटी के आदेशों पर की गई है| उन्होंने यह भी बताया कि दो फार्म हाउस मालिकों द्वारा स्टेटस क्यू आदेश लिए गए हैं|