लोगो की गुहार हमारी भी सुनो सरकार, 35 गरीब परिवारों के काटे राशन कार्ड...

.सरकार के दुआरा गरीबी रेखा से नीचे रह थे लोगो को सस्ता अनाज राशन कार्ड के जरिये मुहैया करवाने की सहूलत दे रही है और इस सहूलत ने गरीब तबके को काफी खुशी दे रखी थी और वहीं कुछ लोकल स्तर के नेताओ की वजह से सरकारों को नुकशान उठाना पड़ जाता है जिला गुरदासपुर के गांव स्तकोहा की अगर बात करे तो वहां से इसी से सम्बंधित एक मामला नजर आया है |

लोगो की गुहार हमारी भी सुनो सरकार, 35 गरीब परिवारों के काटे राशन कार्ड...

गुरदासपुर (सुखबीर सिंह) || सरकार के दुआरा गरीबी रेखा से नीचे रह थे लोगो को सस्ता अनाज राशन कार्ड के जरिये मुहैया करवाने की सहूलत दे रही है और इस सहूलत ने गरीब तबके को काफी खुशी दे रखी थी और वहीं कुछ लोकल स्तर के नेताओ की वजह से सरकारों को नुकशान उठाना पड़ जाता है जिला गुरदासपुर के गांव स्तकोहा की अगर बात करे तो वहां से इसी से सम्बंधित एक मामला नजर आया है गांव में गरीब रेखा से नीचे रह रहे है उनको पिछले काफी समय से राशन कार्डों पर सरकार की तरफ से सस्ता राशन मिल रहा था और अब जब क्रोना के चलते लगे लाकडाऊन और कर्फ्यू के कारण उनको सस्ता अनाज लगतार मिलना चाहिए था लेकिन इसके उल्ट गांव स्तकोहा के 35 के करीब परिवारो के राशन कार्ड ही काट दिए गए और लिस्टो में से उनके नाम भी काट दिए गए पूरे गांव में सभी कार्ड धारकों को राशन मिल है | लेकिन यह 35 परिवार इसी बात की गुहार लगा रहे है के हमे बताया जाए के हमारा कसूर क्या है वही इस मौके पर पीडत महिलाओं में से एक का कहना था के उसके दोनों बेटों की मौत हो चुकी है और अब उनके बीवी बच्चो की जिमेदारी भी हम बजुर्ग जोड़ो पर आन पड़ी है लेकिन सरकारी सस्ता अनाज मिल जाता था तो पेट भर कर खा लेते थे लेकिन हमारे गांव में 5 एकड़ जमीन के मालिकों के तो राशन कार्ड बने है और उनको राशन भी मिल जाता है और वही राशन उनके पशु खाते है लेकिन हमारे राशन कार्ड काट दिए क्योंकि हमें पशुओं से भी कम समझा जा रहा है |  वही इन लोगो की मुश्किल सुनने के लिए मौके पर पहुंचे आप पार्टी के जिला अध्य्क्ष शैरी कल्सी का कहना था के हमारे जिले में राजनीति इस कदर गिर चुकी है के राजनेता लोग गरीब लोगों के साथ भी राजनीती करने से गुरेज नही करते और इस गन्दी राजनीती का शिकार गरीबी स्तर के लोग हो जाते है |