देर रात अंबाला केंट बीएस अड्डे से एक प्राइवेट सोसाईटी की बस चोरी होने का मामला आया सामने
फिलहाल बस चोरी होने की सुचना लाल कुर्ती पुलिस चौकी में दे दी गई है और पुलिस चौंकी इंचार्ज नरेश मामले की छानबीन में जुट गए हैं। पुलिस ने बस अड्डे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के बाद शिकायत कर्ताओं से भी जानकारी हासिल की है। जाँच अधिकारी नरेश का कहना है कि बस चोरी होने के मामले में कई पहलुओं पर जाँच की जा रही है।



p24news