दिल्ली की रोहिणी जिला पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले 12 लोगों को गिरफ्तार किया। इस गिरोह ने बड़ी संख्या में लोगों को किया था ठगी का शिकार

रिटायर्ड बैंक मैनेजर को उसकी रकम को बढ़ाने के एवज में उनसे डिटेल ली और बार बार उनको कॉल करके विश्वास में लेकर यह कॉल सेंटर से लेते रहे और थोड़ा थोड़ा कर धीरे-धीरे इनकी रिटायरमेंट का 20 लाख रुपया जो मिला था

दिल्ली की रोहिणी जिला पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले 12 लोगों को गिरफ्तार किया।  इस गिरोह ने बड़ी संख्या में लोगों को किया था ठगी का शिकार

 दिल्ली की रोहिणी जिला पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले 12 लोगों को गिरफ्तार किया।  इस गिरोह ने बड़ी संख्या में लोगों को किया था ठगी का शिकार।  दिल्ली के एक शिकायतकर्ता से ठगी कर लिए थे 20 लाख रुपए।  फिलहाल इस मामले में ठगी करने वाले 12 लोग अभी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है। ये देखिए 12 लोगों की पूरी एक टीम है जो एक कॉल सेंटर खोल कर बाकायदा लोगों से ठगी करती थी।  ठगी का सबसे बड़ा शिकार कोई और नहीं बल्कि पंजाब नेशनल बैंक का एक रिटायर्ड मैनेजर है।  रिटायर्ड बैंक मैनेजर को उसकी रकम को बढ़ाने के एवज में उनसे डिटेल ली और बार बार उनको कॉल करके विश्वास में लेकर यह कॉल सेंटर से लेते रहे और थोड़ा थोड़ा कर धीरे-धीरे इनकी रिटायरमेंट का 20 लाख रुपया जो मिला था वह पूरा यही पर इन्होंने लगा दिया।  बाद में जब परिवार को पता चला परिवार ने पुलिस से संपर्क किया और रोहिणी जिला पुलिस ने इस गिरोह के 12 लोगों को दबोच लिया है और इनके कई बैंक खाते सीज कर दिए हैं।ये सभी ठग अलग अलग राज्य के है जिनमे हरियाणा, उत्तर प्रदेश , उराखण्ड अलग अलग जगह के है ।ये लोग इस तरह की रकम के लिए दूसरे लोगों के पहले से चल रहे बैंक खातों को लेनदेन के लिए लेते थे और उन्हीं बैंक खाते में यह रकम डलवाते  थे और उसके बाद फ्रॉड को अंजाम देते थे । फिलहाल इस मामले में 12 ठगों की और तलाश है साथ ही लोगों को जिन्होंने सिम प्रदान करवाए थे।  उस कड़ी तक भी पुलिस पहुंच चुकी है जल्दी ही बाकी की भी गिरफ्तारी होगी।  यहां शिकायतकर्ता की 20 लाख रुपए की शिकायत थी इसलिए पुलिस ने भी मुस्तैदी दिखाई । दिल्ली में जगह-जगह गरीब लोग भी इस तरह की ठगी के शिकार हो रहे हैं जरूरत है हर केश को गंभीरता से लेते हुए पुलिस इसी तरह से गिरफ्तार कर ठगों को सलाखों के पीछे पहुंचाएं