अनिल विज ने जेल जाने वाले कांग्रेसी नेताओं को दी सलाह ! कांग्रेस नेताओं को बिना एसी के रहने के लिए अपने शरीर की "क्लाईमेटाइजेशन" कर लेनी चाहिए
हुड्डा साहिब भी अपनी बॉडी की "क्लाईमेटाइजेशन" कर रहे होंगे ! कुमारी सैलजा को कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस में चल रही सिर फुटवेल पर विज ने कहा पहले भी सुझाव दिया गया था कि अशोक तंवर को हेलमेट पहन कर रखना चाहिए


जो रोल पहले हुड्डा कर रहा था वो रोल अब तंवर कर रहा है और जगह जगह उसके कार्यकर्त्ता कर रहे हैं ! विज ने कहा झड़पे भी हो रही है मार पिटाई भी हो रही है तस्वीरों को उतरने को लेकर भी झगडे हो रहे हैं ! विज ने कहा कांग्रेस में सुधरा कुछ नहीं है केवल रोल बदल गए हैं ! इसका असर भाजपा पर पड़ने को लेकर विज ने साफ़ किया कि भाजपा को इनसे कोई नुक्सान नहीं है बाकी इनकी रामलीला देख रहे हैं सारे
p24news