हरियाणवी कलाकार एमडी और विक्की काजला की अगुवाई में साइकिल यात्रा पहुंची बहादुरगढ़ ....

पूरे हरियाणा में यह यात्रा जाएगी। जगह-जगह स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही प्रदेश में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए भी जरूरी प्रयास किए जाएंगे। वहीं हरियाणवी कलाकार विक्की काजला ने कलाकार एमडी के प्रयासों की सराहना की और उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ मुहिम शुरू हो चुकी है और हम सब को आगे आकर हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने की ओर कदम बढ़ाना चाहिए।

हरियाणवी कलाकार एमडी और विक्की काजला की अगुवाई में साइकिल यात्रा पहुंची बहादुरगढ़ ....

बहादुरगढ़ ( योगेंद्र सैनी ) हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए हरियाणवी कलाकार भी जी जान से जुटे हुए हैं। हरियाणवी कलाकार एमडी की अगुवाई में नशा मुक्त हरियाणा साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा सोमवार की सुबह बहादुरगढ़ पहुंची। यात्रा का एकमात्र उद्देश्य प्रदेश में लगातार युवाओं में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति को रोकना है और प्रदेश को नशा मुक्त बनाना है। हरियाणवी कलाकार एमडी के साथ कलाकार विक्की काजला भी इस साइकिल यात्रा में हिस्सा लेने पहुंचे और बहादुरगढ़ के एक निजी स्कूल में उन्होंने विद्यार्थियों को नशा मुक्ति का संदेश भी दिया। युवाओं को जागरूक करते हुए कलाकारों ने ना नशा करने और ना नशा करने देने की शपथ भी दिलाई। हरियाणवी कलाकार एमडी ने बताया कि 16 फरवरी को यह यात्रा गुड़गांव से शुरू हुई थी। जिसके बाद पलवल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी से होते हुए आज बहादुरगढ़ पहुंची है और पूरे हरियाणा में यह यात्रा जाएगी। जगह-जगह स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही प्रदेश में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए भी जरूरी प्रयास किए जाएंगे। वहीं हरियाणवी कलाकार विक्की काजला ने कलाकार एमडी के प्रयासों की सराहना की और उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ मुहिम शुरू हो चुकी है और हम सब को आगे आकर हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने की ओर कदम बढ़ाना चाहिए।