सिरसा में पंजाब पुलिस और ग्रामीणों के बीच खूनी संघर्ष, 40- 50 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज

मृतक के परिजनों ने बठिंडा पुलिस पर 2 लाख रुपये लेकर मामले को रफ्फा दफा करने का आरोप लगाया है। जब परिजनों ने बठिंडा पुलिस को पैसे देने से इंकार कर दिया तो उन्होंने परिजनों से मारपीट करनी शुरू कर दी। उसके बाद उन लोगों पर गोलिया बरसाई।

सिरसा में पंजाब पुलिस और ग्रामीणों के बीच खूनी संघर्ष, 40- 50 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज

सिरसा के गांव देसूजोधा में पंजाब पुलिस और ग्रामीणों की झड़प के मामले में बठिंडा पुलिस द्वारा की गई फायरिंग से मरने वाले जग्गा सिंह के परिजनों ने बठिंडा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। मृतक के परिजनों ने बठिंडा पुलिस पर 2 लाख रुपये लेकर मामले को रफ्फा दफा करने का आरोप लगाया है। जब परिजनों ने बठिंडा पुलिस को पैसे देने से इंकार कर दिया तो उन्होंने परिजनों से मारपीट करनी शुरू कर दी। उसके बाद उन लोगों पर गोलिया बरसाई। मृतक के परिजनों ने बठिंडा पुलिस के खिलाफ डबवाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दे दी है जिसकी जाँच डबवाली पुलिस कर रही है। फ़िलहालपुलिस ने मृतक जग्गा सिंह के शव का पोस्टमार्टम करवा शव को परिजनों को सौंप दिया है। वही डबवाली पुलिस ने बठिंडा पुलिस की शिकायत पर कुलविंद्र सिंह के साथ 40- 50 अन्य लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और
कुलविंद्र सिंह के परिजनों की शिकायत पर बठिंडा पुलिस के खिलाफ जाँच शुरू कर दी है।प्रशासन ने इस मामले में एक जाँच कमेटी का गठन कर दिया है जिसमे कालांवाली के एसडीएम और डबवाली के नायब तहसीलदार को जाँच का जिम्मा
सौंपा गया है। मृतक के परिजन तेज सिंह ने मीडिया को आपबीती बताते हुए कहा कि सुबह बठिंडा पुलिस कुलविंद्र सिंह को पकड़ने के लिए उसके घर पहुंची तो उन्होंने बठिंडा पुलिस से क्या बरामद हुआ के बारे में बठिंडा पुलिस से पूछा तो उन्होंने मारपीट करनी शुरू कर दी। उन्होंने आरोप लगाया है कि बठिंडा पुलिस ने उनसे 2 लाख रुपये देकर मामले को रफ्फा दफा करने की बात कही। उन्होंने बठिंडा पुलिस पर चिट्टे का सेवन करने का संगीन आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि कुलविंद्र सिंह पर बठिंडा पुलिस द्वारा नशा बेचने का आरोप बिलकुल गलत है। उन्होंने कहा कि बठिंडा पुलिस ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी जिसमे उसके भाई जग्गा सिंह की मौत हो गई। तेज सिंह ने बताया कि उनके घर पर गुरु ग्रन्थ साहिब का पाठ चल रहा था उसी कमरे में बठिंडा पुलिस के कर्मचारी ने अपने आपको गोली मारी और गुरु ग्रन्थ साहिब का अपमान किया। मृतक के परिजनों ने बठिंडा पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वही सिरसा के डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि डबवाली पुलिस को देसूजोधा में पुलिस और ग्रामीणों की झड़प की सुचना मिली तो पुलिस ने वहां पहुंचकर गांव से निकालकर घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती करवाया। उन्होंने कहा कि गोली लगने  से एक पुलिस कर्मी घायल हुआ है जिसका इलाज किया जा रहा है और गोली लगने से जख्मी जग्गा सिंह नामक व्यक्ति की मौत हो गई है जिसका पोस्टमार्टम किया गया है