रादौर में सड़क जाम व बेरिकेटिंग तोड़ने वाले किसानों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज...
किसान यूनियन की महारैली में रादौर से पीपली जा रहे किसानों द्वारा कल लगाए गए जाम और बेरिकेटिंग तोड़ने के मामले को लेकर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है।पुलिस ने भाकियू के जिला प्रधान समेत करीब 250 अन्य पर विभिन धाराओं में मामला दर्ज किया है।


p24news