दुष्यंत चौटाला का सस्ती शराब पर ब्यानं....

गठबंधन सरकार की शराबियों पर मेहरबानी के बाद उठ रहे सवालों पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ब्यानं दिया की... हरियाणा में साथ लगते राज्यो को अपेक्षा पेट्रोल डीजल पर वैट की दरें पहले से ही कम है....दुष्यंत चौटाला की माने विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही है इसलिए वह ऐसी अर्नगल बाते करने में लगा है......वही पंचायत चुनावों पर डिप्टी सीएम की माने तो हम चुनावो के लिए बिल्कुल तैयार है और बूथ लेबल पर जेजेपी को मजबूत करने की तैयारियां चल रही है.......

दुष्यंत चौटाला का सस्ती शराब पर ब्यानं....
Gurugram (Sanjay Khanna) || गठबंधन सरकार की शराबियों पर मेहरबानी के बाद उठ रहे सवालों पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ब्यानं दिया की... हरियाणा में साथ लगते राज्यो को अपेक्षा पेट्रोल डीजल पर वैट की दरें पहले से ही कम है....दुष्यंत चौटाला की माने विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही है इसलिए वह ऐसी अर्नगल बाते करने में लगा है......वही पंचायत चुनावों पर डिप्टी सीएम की माने तो हम चुनावो के लिए बिल्कुल तैयार है और बूथ लेबल पर जेजेपी को मजबूत करने की तैयारियां चल रही है....

वही रजिस्ट्री घोटाले में पटवारी और तहसीलदारों की भूमिका पर पूछे गए सवाल पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की माने तो ज्यादातर तहसीलदारों और पटवारियों ने स्थानीय उपायुक्तों को अपना जवाब दाखिल कर दिया है और जिस जिस पटवारी ने या तहसीलदार ने अपना जवाब दाखिल नहीं किया है ऐसे तमाम लोगों को पटवारियों को तहसीलदारों को शो कॉज नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है..... वहीं कांग्रेस के चिंतन मंथन शिविर पर दुष्यंत चौटाला ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है जिसमें नेताओं की भगदड़ लगातार जारी है और 2024 से पहले कांग्रेस का यह पूरा कुनबा बिखरता हुआ नज़र आएगा......
दरअसल दुष्यंत चौटाला जेजेपी के यूथ के कार्यक्रम में शिरकत करने गुरुग्राम के जी आइए हाउस में पहुंचे थे दुष्यंत चौटाला की मानें तो डॉक्टर अजय सिंह चौटाला ने जो टारगेट हमें दिया था उस टारगेट पर जेजेपी आगे बढ़ रही है और बूथ स्तर पर किस तरह से जेजेपी को मजबूत किया जाए इसके लिए चिंतन मंथन और तैयारियां की जा रही है।