पाकिस्तान को फिर मिला कराड़ा जवाब, फिरोजपुर में घुसपैठ की कोशिश
पूरी दुनिया बदनाम देश पाकिस्तान को माना जाता है न केवल उसके आतांकवादी सोच को लेकर बल्कि उसके करतूतों को लेकर भी।
||Punjab|| Aditya Kumar || पूरी दुनिया बदनाम देश पाकिस्तान को माना जाता है न केवल उसके आतांकवादी सोच को लेकर बल्कि उसके करतूतों को लेकर भी। पाकिस्तान आय दिन अपने हरकतों से बदनाम होता जा रहा हैं। पंजाब के फिरोजपुर में फिर एक बार पाकिस्तान ने मूह की खाई। फिरोजपुर में सीमा पार से नियमित घिसपैठ की कोशिशे चल रही हैं, लेकिन भारत की सेना पाकिस्तान के नापाक इरादों से अच्छें से वाकिफ है। BSF ( सीमा सुरक्षा बल ) जवानों ने फिरोजपुर के भारत-सीमा पर भारत सीमा के अंदर घुस रहे ड्रोन को गिरा दिया जो सीमा पार पाकिस्तान से आया था।
BSF ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि, बुधवार के शाम
सीमापार से लगातार हुई फाईरिंग जवानों ने फिरोजपुर सेक्टर के बीओपी हरभजन के पास भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से आते एक ड्रोन को आते देखा। पाकिस्तान के नापाक कोशिश को नाकाम करने के लिए जवानों ने लगातार फायरिंग कर ड्रोन को ब्लास्ट कर दिया।
p24news