अंबाला में बारिश बनी आफत, बच्चों के लिए मस्ती तो आम लोगों के लिए बनी मुसीबत...

गांव कुल्ल्डपुर के पारस का कहना था कि रात के समय हुई बरसात से गांव में नालो की निकासी न होने पर जोहडी का पानी गलियो में आ गया जो 2.2 फुट तक पानी था। यह पानी हमारे घर तक मार किया लेकिन नाका लगाने पर बचाव हो गया।

अंबाला में बारिश बनी आफत, बच्चों के लिए मस्ती तो आम लोगों के लिए बनी मुसीबत...

अम्बाला (अंकुर कपूर ) || नारायणगढ़ क्षेत्र में हुई मूसलादार बरसात के जहां आसमान से आफत बनकर बरसने से चारो तरफ जलमगन हो गया वहीँ दूकानदार व कालोनी वासियो को नुकसान तो हुआ ही लेकिन आम नागरिक भी परेशान रहे ! वही इस बरसात के कारण सिविल अस्ताल की करीब 200 फुट की दिवार गिरने पर रास्ता हुआ बन्द।  क्षेत्र में हुई मुसलादार बरसात से बरसाती नाला बांझी का पानी सरकारी कालेज के परिसर व गेट पर बरसाती पानी होने पर परेशानी का सबब बना रहा। इसी तरह साथ ही हुड्डा सैक्टर 4 के मिडल स्कूल में भी बरसाती पानी स्कूल के अन्दर व गेट पर होने पर सुबह के समय सकूल तक नही खुला ओर छात्र स्कूल के अन्दर जाने के लिए दिवार फांद कर जाना पडा।  इसी तरह नगरपालिका द्वारा नालो की सफाई न होने पर भारी बरसात का पानी नवीपुर रोड पर एक कालोनी में 2.2 फुट पानी भरा रहा । जहां पर अन्दर पानी ज्यादा होने पर जहां कई मकानो में भी पानी घुस गया। दिन.भर आने जाने वाले लोग परेशान रहे।लोगो को अपने वाहन निकालने मुशकिल हो गए। यह समस्या तेज बरसात होने पर बनी रहती है। लेकिन इसपर प्रशासन कोई कार्रवाई नही कर पाया। नारायणगढ़ की ब्रहमपुरी कालोनी में 2.2 फुट बरसाती पानी। नालो की सफाई न होने पर दूकानदार का लाखो का नूकसान हो गया वहीँ दुसरी तरफ वार्ड 14 में स्वर्ग आश्राम की रोड पर भी नालो की सफाई न होने पर बरसाती पानी दूकानो व मकानो में घुसा। जहां पर समेन्ट व सरियां वालो के गोदाम जलमग्न होने पर उनका समान खराब हो गया। मालिक रमन जग्गी का कहना था कि उसने नगरपालिका कमेटी व पार्षद को इस समस्या बारे आवगत तक करवाया थाकि नाले टुटे पडे है और बन्द है लेकिन इसपर कोई कार्रवाई न होने पर यह समस्या बनी।सिविल अस्पताल की दिवार गिरने पर रास्ते बन्द से लोग परेशान हो गे दूसरी तरफ बरसात के कारण सिविल अस्पताल की करीब 200 फुट लम्बी दिवार गिरने पर अस्पताल का बरसाती पानी घरो में घुस गया। वही रास्ता भी अविरोधक होने पर सिविल अस्पताल जाने वाले व बाजार जाने के लिए समस्या बनी रही। जिसपर लोग परेशान रहे। भारी बरसात से गांव कुल्लडपुर में भी हर जगह जलमग्न हो गया ।