मथुरा में हुई व्यापारी की हत्या का किया खुलासा नौकर ही निकला मालिक का हत्यारा
पुलिस ने इस मामले में गहनता से लेते हुए जब कड़ी दर कड़ी जोड़ी तो शक की सुई जा टिकी फैक्ट्री में ही पिछले 24 साल से काम कर रहे जनक नामक कर्मचारी पर और उसको पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया और पुलिस ने क़डी पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया



p24news