सिरसा : 9 लाख रुपये की डकैती की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा तीनो आरोपियो को किया गिरफ्तार  ...

डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि गुरजीत सिंह उर्फ गिटा हत्या मामले में जिला जेल में सजा काट रहा था। फिलहाल पैरोल पर था। उन्होंने बताया कि बसंत सिंह उर्फ वीरू लूट का शिकार हुई महिला मनजीत कौर का भतीजा है। इन लोगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि बंसत को मालूम था कि उसकी बुआ नकदी लेकर मानसा जा रही है। उन्होंने बताया लूट की इस वारदात के संबंध में रोड़ी थाना में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार तीनों युवकों को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और पूछताछ के बाद लूटी गई शेष राशि भी बरामद की जाएगी। इनके दोनों साथियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।

सिरसा : 9 लाख रुपये की डकैती की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा तीनो आरोपियो को किया गिरफ्तार  ...

सिरसा : गांव रंगा के निकट बोलेरो सवार चार युवकों द्वारा कार सवार लोगों से हथियारों के बल की गई 9 लाख की लूट की वारदात को पुलिस ने चंद घंटों में सुलझा लिया है। रोड़ी थाना पुलिस व सीआईए थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने लूट की वारदात में शामिल 3 युवकों को बोलेरो कार सहित गिरफ्तार  किया है। इनसे लूटी गई 3 लाख रुपये की राशि भी बरामद कर ली गई है। शेष दो युवकों की पहचान कर ली है जिनमें गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। खास बात यह है कि तीनों युवक गांव नागोकी के रहने वाले हैं और इनमें से एक युवक लूट का शिकार हुई दंपति का भतीजा लगता है। एक आरोपी जिला कारागार में हत्या मामले में सजायाफ्ता है और इन दिनों पैरोल पर गया हुआ था।गौरतलब है कि मानसा की रहने वाली मनजीत कौर ने 9 लाख रूपये में अपने भाइयों से जमीन खरीदी थी। अब उसने जमीन भाइयों को वापिस 9 लाख रूपये में बेची थी। कल मनजीत कौर अपने पति जगतार सिंह व ससुर बलदेव सिंह के साथ सिरसा आई और जमीन की रजिस्ट्री भाइयों के नाम करवाकर 9 लाख रूपये की राशि लेकर वापिस लौट रही थी। गांव रंगा के निकट बेलोरो में आए पांच युवकों ने कार रूकवा ली और हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। डीएसपी, एसएचओ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।डीएसपी आर्यन चौधरी ने पुलिस ने रोड़ी थाना व सीआईए सिरसा थाना की संयुक्त टीम का गठन कर मामला को सुलझाने की जिम्मेवारी दी गई है। पुलिस टीम ने चंद घंटों में ही लूट की वारदात को सुलझा लिया। उन्होंने बताया कि वारदात में शामिल गांव नागोकी के तीन युवकों को तीन लाख की रुपये की नकदी व बोलेरो गाड़ी सहित गांव नागोकी से काबू किया गया है। आरोपियों की पहचान गुरजीत सिंह उर्फ गिटा पुत्र खजान सिंह, बसंत सिंह उर्फ वीरू पुत्र नक्षत्र सिंह व सोहन लाल उर्फ सोनू पुत्र साहब राम निवासी गांव नागोकी के रूप में हुई है।