पुलिस कर्मचारी एसोसिएशन ने पुलिस लाइन से लेकर डीसी निवास तक किया प्रदर्शन ..... डीसी के माध्यम से अमित शाह और पीएम मोदी के नाम सौंपा ज्ञापन ...........
दिल्ली में पुलिस के साथ किया है वह उसकी भी घोर निंदा करते हैं और माननीय गृह मंत्री से मांग करते हैं कि इसके बारे में कुछ दो शब्द जरूर बोले और प्रधानमंत्री भी दो शब्द जरूर बोलें क्योंकि पुलिस के अंदर दिन प्रतिदिन इस घटना को लेकर रोष बढ़ता जा रहा है और ठीके पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियो मनोबल उचा उठ सके और ये रोष जो बना हुआ वो भी ख़त्म हो



p24news