कैथल पुलिस को बड़ी कामयाबी, नशीली दवाईयों की तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...

एसपी शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन तहत युवा वर्ग को नशे की दलदल में धसने से बचाने हेतू प्रतिबंधित नशीली दवाईयों का धंधा करने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहीम तहत एंटी नारकोटिक सैल द्वारा उल्लेखनीय सफलता हासिल की गई है। जिसके तहत रविवार की रातभर चली कार्रवाई के दौरान 2 तस्करों को गिरफतार करके उनके कब्जे में किराए के मकान से प्रतिबंधित 88,260 नशीली गोलियां, 4200 नशीले कैप्सुल व 100 नशे के इंजैक्शन सहित कुल 92560 नशीली दवाईयों का जखीरा बरामद किया गया है। दोनों आरोपी सोमवार को अदालत मेंं पेश किए जाएगें, जिनसे व्यापक पूछताछ की जा रही है।

कैथल पुलिस को बड़ी कामयाबी, नशीली दवाईयों की तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...

कैथल (विपिन शर्मा) || एंटी नारकोटिक सैल के सबइंस्पेक्टर बलजीत सिंह, एसआई जोगिंद्र सिंह, सहायक उपनिरिक्षक बलराज सिंह, एएसआई शुभकर्ण, हेडकांस्टेबल राज ङ्क्षसह, एचसी राजेश कुमार तथा सरकारी गाडी चालक ईएसआई शमशेर सिंह की टीम रात्रीकालीन गश्त के दौरान चंदाना गेट कैथल रामलीला मैदान गेट सामने पहुंची। पुलिस सहयोगी सुत्रों से उन्हें गुप्त जानकारी मिली कि सलीम खान तथा उसका साथी बलिंद्र सिंह दोनो वासी गांव मानस चंदाना गेट कैथल स्थित एक किराए के मकान में रहते हुए नशा करने वाले नौजवानों को नशीली गोलियां आदी बेचने का धंधा करते है। अगर फौरन रेड की जाए तो दोनों को भारी मात्रा में नशीली गोलियों सहित काबु किया जा सकता है। पुलिस मुस्तैदी का परिचय देकर रेडिंग पार्टी का गठन करके जब बताए गये मकान के नजदीक पहुंची, तो वहां पर उक्त मकान का असल मालिक को साथ लेकर दबिश दी गई। पुलिस द्वारा मकान के उपर बने कमरे अंदर बनी अलमारी में गत्ते की पेटियां रख रहे दो संदिगध व्यक्तियों को काबु कर लिया गया। पूछताछ के दौरान उनकी पहचान सलीम खान व बलविंद्र उर्फ बलिंद्र सिंह दोनों वासी मानस के रुप में हुई। पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई के तहत मौके पर डीएसपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार सांगवान को बुलाकर जब गत्ता पेटियों की तलाशी ली गई तो प्रतिबंधित ट्रामाडोल टैब्लेट के 38 डिब्बों से 13980 टैब्लेट, अल्प्राजोलम के 56 डिब्बो से 33480 टैब्लेट, लोरजापॉम टैब्लेट के दो डिब्बों से 4800 टैब्लेट, डाईफैनोजाईलैट एट्रापाईन के 6 डिब्बों से 36000 टैब्लेट, 27 डिब्बों से ट्रामाडोल के 4200 कैप्सुल तथा दो डिब्बों से 100 नशीले इंजैक्शनों सहित कुल 92560 नशीली दवाईयों का जखीरा बरामद बरामद हुआ। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान सुचना देकर मौके पर ड्रग कंट्रोल ऑफिसर सुनील दहिया को बुलाया गया, जिनके द्वारा उपरोक्त टैब्लेटों/इंजैक्शनों की मात्रा कमर्शियल बताई गई। थाना शहर में मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों को मौके पर पहुंचे थाना शहर पुलिस के सबइंस्पेक्टर चंद्रप्रकाश द्वारा दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22सी/61/85 तहत गिरफतार कर लिया गया।