फतेहाबाद : मेरा पानी मेरा विरसात योजना, सरकार के खिलाफ सड़कों पर किसानों व् कांग्रेस कार्यताओ का हल्ला बोल  ...

फतेहाबाद आ रहे किसानों के काफिले को देखकर चंड़ीगढ़ से लौट रहे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रूक गए और गाड़ी रूकवा कर किसानों से उनकी समस्या जानी। दुष्यंत चौटाला ने किसानों को आश्वासन दिया कि वे मुख्यमंत्री से मिलकर किसानों की बात उन तक रखेंगे। बतां दे कि मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत उन इलाकों में धान की फसल की बिजाई न करने अथवा पिछले वर्ष की तुलना में आधे क्षेत्र में करने को कहा गया है

फतेहाबाद : मेरा पानी मेरा विरसात योजना, सरकार के खिलाफ सड़कों पर किसानों व् कांग्रेस कार्यताओ का हल्ला बोल  ...

 फतेहाबाद ( सतीश खटक ) फतेहाबाद मेरा पानी मेरा विरसात योजना, सरकार के खिलाफ सड़कों पर किसानों का हल्ला बोल, हजारों की संख्या में ट्रैक्टर ट्राली लेकर फतेहाबाद पहुंचे किसान, लघु सचिवालय के सामने किया जबरदस्त प्रदर्शन, किसानों के प्रदर्शन में कांग्रेसी भी उनके साथ, पूर्व विधायक जरनैल सिंह, पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा, कहा सरकाार ने अपना फैसला वापिस नहीं लिया तो होगी आर पार की जंग, किसानों नेता कहा कि जबरदस्ती थोंप जा रहा है सरकार का फैसला, कहा किसान धान लगाएंगे हर हाल में लगाएंगे, किसानों का आरोप किसानों को लगातार ठगती आ रही है सरकार  तेजी से गिरते भूजल स्तर को बचाने के लिए सरकार द्वारा लाई गई योजना मेरा पानी-मेरी विरासत अब सरकार के लिए सरदर्द बन गई है। इस योजना के खिलाफ किसान लगातार मुखर हो रहे हैं। जिले में आज किसानों ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया और सरकार के नाम अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा। हजारों टे्रेक्टर ट्रालियों पर सवार होकर जिले के किसान आज लघु सचिवालय पहुंचे और सरकार के निर्णय के विरूद्ध प्रदर्शन किया। ट्रेक्टर ट्रालियां की संख्या इतनी थी कि रतिया-फतेहाबाद रोड़ पर लंबा जाम लगा रहा। वहीं किसानों के इस प्रदर्शन में कांग्रेस ने भी हाथ आगे बढ़ा दिया है। कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार की जमकर खिंचाई की और उसे किसान विरोधी बता दिया। कांग्रेस नेता पूर्व विधायक जरनैल सिंह और पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा ने सरकार के इस फैसले को तुगलकी फरमान बताते हुए खिंचाई की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार किसानों को राहत देने की बजाए उन्हें परेशान कर रही है। सरकार ने जो योजना लागू की है वह योजना कम आदेश अधिक है। उन्होंने कहा कि सरकार धान के स्थान पर वैकल्पिक फसलें लगाने की बात कर रही है, मगर भूल रही है

 

 

 

 

 

 

 जिन फसलों की बात सरकार कर रही है उनका न तो समर्थन मूल्य सरकार दे रही है और न ही इन फसलों को खरीदने एवं बेचने के लिए कोई मंडी है। किसानों ने सरकार को दो टूक शब्दों चेतावनी देते हुए कहा कि किसान हर हाल में धान की बिजाई करेगें, अगर सरकार ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो किसान आर पार की लड़ाई लड़ेंगे। वहीं ट्रेक्टर ट्रालियों पर फतेहाबाद आ रहे किसानों के काफिले को देखकर चंड़ीगढ़ से लौट रहे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रूक गए और गाड़ी रूकवा कर किसानों से उनकी समस्या जानी।