बबीता फौगाट अखाड़ा के बाद राजनीति में पटखनी देने को है तैयार

बबीता फौगाट ने यह भी कहा कि जो लोग उन पर राजनीति का नया खिलाड़ी बता रहे हैं, मैं राजनीति में नई नहीं बल्कि परिवार राजनीति से जुड़ रहा है तो बचपन से राजनीति भी सीखी है। जजपा ज्वाइन करने के दौरान पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान द्वारा 24 अक्टूबर को विधायक का प्रमाण पत्र लाने की बात पर बबीता ने कहा कि विधायक किसको बनाना है यह जनता तय करेगी।

बबीता फौगाट अखाड़ा के बाद राजनीति में पटखनी देने को है तैयार

चरखी दादरी : दंगल गर्ल व अंतर्राष्ट्रीय महिला रेसलर बबीता फौगाट अब अखाड़ा के बाद राजनीति में भी पटखनी देने को पूरी तरह से तैयार है। भाजपा द्वारा दादरी विधानसभा से टिकट मिलने के बाद पहली बार बबीता दादरी में पहुंची। इस दौरान उन्होंने भगवान के द्वार पहुंचकर जीत का आशीर्वाद मांगा। वहीं बबीता ने पार्टी नेताओं के साथ-साथ रूठों को मनाने उनके द्वार पर पहुंची। बबीता कहती हैं कि अखाड़ा के दांव पेंच की तरह राजनीति में भी दांव पेंच लगाकर जीत करते हुए जनता की सेवा करना चाहती हैं।दादरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा पार्टी ने इस बार अंतर्राष्ट्रीय रेसलर बबीता फौगाट पर दांव खेला है। हालांकि 2014 के चुनाव में भाजपा की सीट से सांगवान खाप प्रधान सोमबीर सांगवान ने चुनाव लड़ा था और दूसरे स्थान पर रहे थे। भाजपा ने इस सीट पर फूल खिलाने के लिए बबीता फौगाट को मैदान में उतारा है। बबीता कहती हैं कि जिस तरह से अखाड़ा के दांव पेंच सिखकर देश के लिए अनेक मेडल जीते, उसी तर्ज पर वह राजनीति के दांव पेंच सिख चुकी है और इस बार राजनीति में पटखनी देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। क्योंकि वह राजनीतिक परिवार के बीच पली-बढ़ी है और बचपन से ही परिवार के बीच अखाड़े के साथ-साथ राजनीति के दांव पेंच सिखे हैं।बबीता फौगाट ने बुधवार को दादरी में अपना चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए प्रचार अभियान शुरू करेंगी। बबीता फौगाट ने कहा कि दंगल वहीं, अब अखाड़ा नया है। कुछ राजनीति के दांव पेंच सिखने बाकी हैं जो पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को साथ लेकर जीत के मुकाम पर पहुंचेंगे। अब टिकट मिलने पर खिलाडिय़ों को एक मंच मिला है जिस पर वे अपनी बात रखते हुए खिलाडिय़ों के साथ-साथ जनहित को लेकर आवाज उठाएंगे। बबीता फौगाट ने यह भी कहा कि जो लोग उन पर राजनीति का नया खिलाड़ी बता रहे हैं, मैं राजनीति में नई नहीं बल्कि परिवार राजनीति से जुड़ रहा है तो बचपन से राजनीति भी सीखी है। जजपा ज्वाइन करने के दौरान पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान द्वारा 24 अक्टूबर को विधायक का प्रमाण पत्र लाने की बात पर बबीता ने कहा कि विधायक किसको बनाना है यह जनता तय करेगी। निश्चित रूप से दादरी हलके की जनता भाजपा के साथ है और वह यहां से विधायक बनकर जनहित के लिए कार्य करेंगी।