गुरुग्राम - भारी बारिश के बाद मिलेनियम सिटी में जल तांडव...

देर रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश से साइबर सिटी गुरुग्राम में एक बार फिर महाजाम की स्थिति पैदा हो गयी है । बुधवार अल सुबह से हो रही बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव हो गया और सड़कों पर कई-कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया । लोग घंटो जाम में फंसे रहे ।

गुरुग्राम - भारी बारिश के बाद मिलेनियम सिटी में जल तांडव...

गुरुग्राम (संजय खन्ना) || ये तस्वीर हरियाणा की आर्थिक राजधानी गुरुग्राम की है | तप्ती गर्मी से प्यासी धरती पर इंद्र देव की प्रसनता कुछ इस कदर दिखी की शहर जलमगन हो गया| देर रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने साइबर सिटी प्रसाशन की पोल खोल कर रख दी । गुरुग्राम में जगह-जगह जलभराव हो गया । दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे हो या फिर सोहना रोड़ सभी जगह भारी जलभराव हुआ ,जिसकी वजह से सड़कों पर कई किलोमीटर तक लंबे-लंबे जाम लग गए । लोग ट्रैफिक में तीन से चार घंटो तक फंसे रहे । आपको बता दे कि साल 2016 और 2018 में भी ऐसी मूसलाधार बारिश हुई थी ,जिसमे गुरुग्राम के लगभग सभी इलाके जलमग्न हो गए थे और 36 घंटे का महाजाम लग गया था।

बारिश ने लोगों को जहाँ गर्मी से राहत दी तो वही गुरुग्राम के दर्जनों इलाकों में जलभराव हो गया | राजीव चौक से हीरो होंडा चौक तक नेशनल हाइवे नम्बर 48 की मेन सड़क हो या फिर सर्विस रोड दोनों नदी के रूप में तब्दील हो गई | हाइवे पर गाड़ियां रेंगने लगी तो कई गाड़ियों के खराब होने से जाम की स्थिति पैदा हो गई | हीरो होंडा चौक से सेक्टर 10 की तरफ़ जाने वाली सड़क पर तो देखते-देखते भयानक जाम लग गया | जिसके चलते वाहन चालक  बेहद परेशान दिखे और सड़को पर ही घंटो बिता दिए ।

मानसून से पहले हरियाणा के मंत्रियों एवं जिला प्रशाशन ने कहा था कि इस बार पूरी तैयारी है और इस बार गुरुग्राम में जाम नही लगेगा ,लेकिन बरसात ने जिस तरह से साइबर सिटी को जलमग्न किया है ,उससे साफ लगता है कि बारिश को लेकर प्रशासन की तैयारी महज दिखावा थी। ऐसे में समय रहते अधिकारियों ने सबक नही लिया तो मुम्बई से भी बदतर साइबर सिटी के हालात हो जाएंगे।