अंगूठे नहीं हो पाते हैं मैच तो मिल जाती है राशन की जगह तारिख़

कोटा धारकों को राशन बांटने में हो रही परेशानी पूछने पर पता लगा कि लगभग 2 महीनों से राशन बांटने मैं बड़ी ही परेशानी हो रही है क्योंकि एक तो लाइट कम आती है दूसरा नेटवर्क कनेक्टिविटी की भी भारी प्रॉब्लम बनी रहती है राशन लेने वालों के अंगूठे भी मैच नहीं हो पाते हैं |

अंगूठे नहीं हो पाते हैं मैच तो मिल जाती है राशन की जगह तारिख़

Sitargunj UK (Ashvini Dixit) || कोटा धारकों को राशन बांटने में हो रही परेशानी पूछने पर पता लगा कि लगभग 2 महीनों से राशन बांटने मैं बड़ी ही परेशानी हो रही है क्योंकि एक तो लाइट कम आती है दूसरा नेटवर्क कनेक्टिविटी की भी भारी प्रॉब्लम बनी रहती है राशन लेने वालों के अंगूठे भी मैच नहीं हो पाते हैं राशन लेने वाले ग्राहकों ने बताया कि कभी-कभी हम  लोगों को दो-तीन दिन लगातार आना पड़ता है तब जाकर हमारे अंगूठे मैच होते हैं और कभी-कभी तो परिवार के सारे सदस्यों को अंगूठा लगाने के लिए आना पड़ता है किसी एक का अंगूठा मैच हो गया तो राशन मिल जाता है वरना हमें फिर अगले दिन के लिए टाल दिया जाता है |

पूर्ति निरीक्षक महोदय ने बताया कि जिन ग्राहकों के अंगूठे मैच नहीं हो रहे हैं उनके लिए हमने आदेश पारित किए हैं कि राशन कार्ड पर चढ़े नंबर को रजिस्टर् मैं एंट्री करें और कार्ड धारक को राशन दे दिया जाए बाकी की जो भी परेशानी है उसमें जल्द ही सुधार लाया जाएगा