अम्बाला में तेज रफ्तार गाड़ियों पर पुलिस लगाएगी लगाम...

तेज रफ्तार गाड़ियों पर अब पुलिस लगाएगी लगाम नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार गाड़ियों की वजह से बहुत दुर्घटना होती थी और पुलिस को इन गाड़ियों के जुर्माना करने के लिए अपनी अधिक फ़ोर्स लगानी पढ़ती थी

अम्बाला में तेज रफ्तार गाड़ियों पर पुलिस लगाएगी लगाम...

अम्बाला (अंकुर कपूर) || तेज रफ्तार गाड़ियों पर अब पुलिस लगाएगी लगाम नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार गाड़ियों की वजह से बहुत दुर्घटना होती थी और पुलिस को इन गाड़ियों के जुर्माना करने के लिए अपनी अधिक फ़ोर्स लगानी पढ़ती थी|

इसी से निजात पाने के लिए अब नेशनल हाईवे पर स्पीड मीटर कैमरे लगाए जा रहे हैं जिसे तेज रफ्तार वाहन  की जानकारी पुलिस मुख्यालय पर बैठे कंट्रोल रुम में बैठे कर्मचारी को मिल जाएगी और वही से सीधा उसका चलाना वाहन चालकों के एड्रेस पर भिजवा दिया जाएगा जिसका वह ऑनलाइन भुगतान कर सकेगा ! पहले ये काम इंटरसेप्टर वैन करती थी जिसमे पुलिस का काफी मात्रा में स्टाफ होता था |

नेशनल हाइवे पर ये कैमरे लगने से जहाँ पुलिस का काम कम होगा वही इंटरसेप्टर वैन को किसी वाहन के पीछे भी भागना नहीं पड़ेगा ! इसके लिए जिस भी पॉइंट ये कैमरे लगेंगे वहां पर भी एक पोलिस बूथ बना दिया है जहाँ से पुलिस टीवी स्क्रीन के जरिये भी नज़र रखेगी ! इस बारे में बताते हुए अंबाला ट्रैफिक डीएसपी मुनीश सहगल ने बताया की नेशनल हाईवे पर स्पीडोमीटर कैमरे लगाए जा रहे हैं और अंबाला नेशनल हाईवे के अंतर्गत 3 पॉइंट पर यह कैमरे लगाए जाएंगे जिससे तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाई जा सकेगी और पुलिस फोर्स भी कम लगेगी कैमरे तेज रफ्तार वाहनों के नंबर प्लेट पर आए नंबर को मुख्यालय पर बैठे कर्मचारी को देगी और वहीं से उस गाड़ी का ऑनलाइन चालान करके उन गाड़ी मालिक के पते पर भिजवा दिया जाएगा जिससे वाहन चालक ऑनलाइन जुर्माना भर सकेगा |