यमुनानगर में पीटीआई टीचर्स ने किया जोरदार प्रदर्शन...

यमुनानगर में पीटीआई टीचर्स ने किया जोरदार प्रदर्शन।बड़े बड़े नगाड़ो की थाप पर प्रदेश भर से आये पीटीआई टीचर्स ने आज एक विशाल रोष मार्च निकालते हुए शिक्षा मंत्री के निवास पर पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इस दौरान पुलिस द्वारा बेरिकेट्स लगाकर उन्हें शिक्षा मंत्री के निवास से पहले रोका गया |

यमुनानगर में पीटीआई टीचर्स ने किया जोरदार प्रदर्शन...

यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) || यमुनानगर में पीटीआई टीचर्स ने किया जोरदार प्रदर्शन।बड़े बड़े नगाड़ो की थाप पर प्रदेश भर से आये पीटीआई टीचर्स ने आज एक विशाल रोष मार्च निकालते हुए शिक्षा मंत्री के निवास पर पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इस दौरान पुलिस द्वारा बेरिकेट्स लगाकर उन्हें शिक्षा मंत्री के निवास से पहले रोका गया इस दौरान पीटीआई टीचर्स और पुलिस के बीच धक्कामुक्की हुई और पीटीआई टीचर्स बेरिकेट्स को पार करते हुए शिक्षा मंत्री के निवास के बाहर पहुंचे।अपनी बहाली की मांग को लेकर पीटीआई टीचर्स का प्रतिनिधि मंडल शिक्षा मंत्री कवँरपाल गुर्जर  से मिला और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।वही शिक्षा मंत्री ने भी पीटीआई टीचर्स को आश्वासन दिया कि वो उनकी मांगों को सीएम के सामने रखेंगे।

पीटीआई टीचर्स ने आज शिक्षा मंत्री के निवास पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई।बेरिकेट्स पार कर पीटीआई टीचर्स शिक्षा मंत्री के निवास पर पहुंचे।इस प्रदर्शन में आज किसान और कई कर्मचारी संगठन आज पीटीआई टीचर्स के समर्थन में उतरे। पीटीआई टीचर्स ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पिछले 100 दिन से हम लोग अपनी नौकरी की बहाली को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है।हमारी मांग है कि हमे बहाल किया जाए।हम पीटीआई टीचर्स योग्यता के आधार पर ही भर्ती हुए थे हमने हरियाणा को कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए है ।हम हरियाणा सरकार से यही मांग करते है कि हमे बहाल किया जाए।कई परिवार ऐसे है जो इसी नौकरी पर निर्भर थे और नौकरी से बर्खास्त करने के बाद उन परिवारों को पेंशन भी नही मिल रही ।सरकार चाहे तो हमे फिर से लगा सकती है इन्ही मांगो को लेकर आज हमने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन दिया है और 1 अक्टूबर को हमारा प्रतिनिधि मंडल सीएम से मुलाकात करेगा।

वही शिक्षा मंत्री कवँरपाल गुर्जर ने बताया कि आज पीटीआई टीचर्स का एक प्रतिनिधि मंडल मुझे मिला है।और उन्होंने अपनी मांगों का ज्ञापन दिया ,  साथ ही अपनी बातें भी मेरे समक्ष रखी।मैंने यही आश्वासन दिया है कि उनकी जो मांगे है उनको सीएम के सामने रखूंगा और नियमो के अनुसार जो भी संभव होगा उस पर विचार किया जाएगा।