अब सीबीएसई की तर्ज पर चलेगा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड...

CBSE की तर्ज पर अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भी 9 वीं से लेकर 12 तक की कक्षाओं के सिलेबस कम करेगा । कोविड के चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड यह फैंसला लेने जा रहा है। जिसमे 30 प्रतिशत तक सिलेबस कम किया जा सकता है । वहीँ स्कूल खोलने को लेकर भी तैयारियां होती दिख रही है।

अब सीबीएसई की तर्ज पर चलेगा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड...

अम्बाला (अंकुर कपूर) || COVID के चलते जहां इस बार पूरा सिस्टम चेंज हुआ है। वहीँ इसका काफी हद तक असर शिक्षा पर भी पड़ा है। इस बार पढ़ाई ऑनलाइन होने के चलते छात्र ठीक ढंग से नहीं पढ़ पाए। जिसका असर अब सिलेबस पर भी पड़ने जा रहा है। CBSE द्वारा पिछले दिनों 9 वीं कक्षा से लेकर 12 कक्षा तक का सिलेबस कम किया गया।

जिसकी तर्ज पर अब हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड भी 30 प्रतिशत तक सिलेबस कम करने जा जा रहा है। इसको लेकर लगभग सब कुछ तय कर लिया गया है लेकिन पाठ्यक्रम से कितने चैपटर या कौन कौन से चैपटर हटाए जायेंगे इसका फैंसला अभी होना है। अंबाला उप जिला शिक्षा अधिकारी ने इसकी जानकरी देते हुए कहा कि इसको लेकर जुलाई में एक मीटिंग हो चुकी है। छात्रों की सुविधा के लिए ऐसा किया जा रहा है। कोरोना के चलते स्कूल पिछले लम्बे समय से बंद है जिसको लेकर भी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड फैंसला ले सकता है। यदि स्कूल खुलते हैं तो उसको लेकर प्लान जिला शिक्षा कार्यलय को भेज दिया गया है। यदि स्कूल खुलते हैं तो उसके लिए एंट्री और एग्जिट गेट अलग अलग रखने के निर्देश दिए गए हैं। यानि छात्र जिस गेट से अंदर जायेंगे उस गेट से बाहर नहीं जायेंगे।