सभापति व उपाध्यक्ष के खिलाफ आज बांदीपोरा में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया

No confidence motion was moved in Bandipora today against the Chairman and the Deputy Speaker

सभापति व उपाध्यक्ष के खिलाफ आज बांदीपोरा में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया

J&K Bandipora(Touseef Ahmad) : आज बांदीपोरा में नगर परिषद हॉल में वार्ड सदस्यों द्वारा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया. 14 में से आठ सदस्यों ने खुर्शीद अहमद गनई और मकसूद अहमद के खिलाफ मतदान किया। गौरतलब है कि खुर्शीद अहमद और मकसूद अहमद के खिलाफ विपक्ष के सदस्यों ने इसी महीने की नौ तारीख को अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. फ्लोर टेस्ट या वोटिंग स्टेज का फैसला आज हुआ जिसमें 6 के मुकाबले 8 वोटों से अविश्वास की तारीख पास हो गई। दोनों पक्षों में घंटों तीखी बहस के बाद खुर्शीद अहमद और मकसूद अहमद के करीबी सदस्यों ने फ्लोर टेस्ट का बहिष्कार किया। हालांकि, भाजपा समर्थकों ने आठ मतों से अविश्वास प्रस्ताव जीत लिया

 गौरतलब है कि बांदीपोरा में नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए हो रहे मुकाबले को बीजेपी और जम्मू-कश्मीर के बीच मुकाबला बताया जा रहा है. कारण यह है कि अविश्वास प्रस्ताव को सफल बनाने वाले ज्यादातर सदस्य भाजपा के हैं। खुर्शीद अहमद गनई अपनी पार्टी के उपाध्यक्ष और बांदीपोरा के पूर्व विधायक उस्मान मजीद के भाई हैं। इन पदों को लेकर दोनों पार्टियों के सदस्यों के बीच पिछले दो साल से रस्साकशी चल रही है। भाजपा सदस्य बशारत अहमद नज्जर को हटाने के लिए करीब एक साल पहले इसी तरह का प्रस्ताव पेश किया गया था। हालांकि, अगले कुछ दिनों में बशारत अहमद नज्जर फिर से अध्यक्ष पद संभाल सकते हैं