भाजपा से आया था ज्वाइन करने का ऑफर - मनीष सिसोदिया

सूत्रों के अनुसार आप के पास बातचीत के फ़ोन रिकॉर्डिंग भी है और यदि जरूरत पड़ती है तो पार्टी द्वारा उस रिकॉर्डिंग को सार्वजानिक भी किया जा सकता है।

भाजपा से आया था ज्वाइन करने का ऑफर - मनीष सिसोदिया

DELHI (Himanshi Rajput) || दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि भाजपा ने आबकारी नीति की सीबीआई जांच के बीच आम आदमी पार्टी (आप) को कथित रूप से बदले की भावना से विभाजित करने की पेशकश की थी। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया की भाजपा ने सिसोदिया को आप छोड़ बीजेपी ज्वाइन करने का ऑफर दिया था। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए हर आरोप असत्य थे और वह कभी भी "षड्यंत्रकारियों और भ्रष्ट लोगों" के सामने नहीं झुकेंगे। सूत्रों के अनुसार आप के पास बातचीत के फ़ोन रिकॉर्डिंग भी है और यदि जरूरत पड़ती है तो पार्टी द्वारा उस रिकॉर्डिंग को सार्वजानिक भी किया जा सकता है।
  
मनीष सिसोदिया ने कहा की  मुझे भाजपा की ओर से संदेश मिला है- 'आप तोड़ो और भाजपा में शामिल हो जाओ। और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आपके खिलाफ सीबीआई और ईडी के सभी मामले बंद हो जाएं।' सिसोदिया ने जवाब में कहा की वह महाराणा प्रताप के वंशज है और एक राजपूत है। वह सर कटा सकते है, लेकिन साजिशकर्ताओं और भ्रष्ट लोगों के सामने कभी नहीं झुक सकते ।
सिसोदिया के दिए बयान पर उनपर जातिवाद करने का आरोप लगाया जा रहा है। उनको कहा गया की शिक्षा मंत्री को जातिवाद शोभा नहीं देता, साथ ही उनको महारपुरुष महाराणा प्रताप के नाम का दुरुपयोग न करने की नसीहत भी दी जा रही है।