दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी का सबसे बड़ा खरीददार गिरफ्तार

एसीपी क्राइम वरुण दहिया की माने तो 8 अप्रैल को एक व्यक्ति ने थाना सदर, गुरुग्राम में शिकायत दी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने सेक्टर-38 में उसकी बाइक चोरी कर ली। पुलिस ने शिकायत पर वाहन चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। वाहन चोरी के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए जांच क्राइम यूनिट को सोपी गई। वाहन चोरों की तलाश में जुटी क्राइम यूनिट सेक्टर-17 की टीम ने बाइक चोरी करने वाले 5 हजार रुपए के ईनामी बदमाश को मेवात के जमालगढ़ रोड लोहिंगा कलां, नूंह से काबू कर लिया।

गुरुग्राम || चोरी का वाहन नो प्रॉब्लम, खरीददार है ना। गुरुग्राम पुलिस की सेक्टर-17 क्राइम यूनिट ने एक ऐसे शख्श को गिरफ्तार किया है जो चोरी के वाहन खरीद कर बेचने का काम कर रहा था। दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरों का मसीहा कहा जाने वाला जुनैद एक हजार से ज्यादा दुपहिया वाहनों की खरीद-फरोख्त कर चुका है। 5 से 7 हजार रुपए में चोरी का वाहन खरीद कर 15 हजार रुपए में बेचने में माहिर जुनैद को क्राइम यूनिट सेक्टर-17 ने नूंह से गिरफ्तार कर वाहन चोरी के एक बड़े नेक्सेस का भंडाफोड़ करने में सफलता प्राप्त की है। एसीपी क्राइम वरुण दहिया की माने तो 8 अप्रैल को एक व्यक्ति ने थाना सदर, गुरुग्राम में शिकायत दी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने सेक्टर-38 में उसकी बाइक चोरी कर ली। पुलिस ने शिकायत पर वाहन चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। वाहन चोरी के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए जांच क्राइम यूनिट को सोपी गई। वाहन चोरों की तलाश में जुटी क्राइम यूनिट सेक्टर-17 की टीम ने बाइक चोरी करने वाले 5 हजार रुपए के ईनामी बदमाश को मेवात के जमालगढ़ रोड लोहिंगा कलां, नूंह से काबू कर लिया। आरोपी की पहचान जुनैद उर्फ जूनी के रूप में हुई। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में दुपहिया वाहन चोरी करने की कुल 11 वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि वह चोरी किए हुए वाहनों को जमालगढ़ (नूंह), सीसन (राजस्थान) में बेचता था। पिछले करीब ढाई वर्षों से वाहन चोरी करने, चोरी के वाहन खरीदने व बेचने की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय है और बहुत बड़े पैमाने पर चोरी की बाईक्स-स्कूटी को खरीदने व बेचने का काम करता है। क्राइम यूनिट ने दिल्ली-एनसीआर से चोरी की गई 9 बाईक्स व 2 स्कूटी आरोपी के कब्जा से बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर ले पूछताछ शुरू कर दी है।