अंबाला जीआरपी को फोन पर मिली रेलवे ट्रेक उड़ाने की धमकी...

जीआरपी अंबाला थाने में लैंड लाइन पर एक महिला ने फोन करके असमाजिक तत्वों द्वारा रेलवे ट्रेक उड़ाये जाने की बात कही ! कौन सी रेलवे ट्रैक को उड़ाया जाएगा इस बारे वे नहीं जानती ! इस फोन के बाद जीआरपी में मचा हड़कंप ! जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जाँच साइबर क्राइम को सौंपी !

अंबाला जीआरपी को फोन पर मिली रेलवे ट्रेक उड़ाने की धमकी...

अम्बाला (अंकुर कपूर) || जीआरपी अंबाला थाने में लैंड लाइन पर एक महिला ने फोन करके असमाजिक तत्वों द्वारा रेलवे ट्रेक उड़ाये जाने की बात कही ! कौन सी रेलवे ट्रैक को उड़ाया जाएगा इस बारे वे नहीं जानती ! इस फोन के बाद जीआरपी में मचा हड़कंप ! जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जाँच साइबर क्राइम को सौंपी | 

इससे पूर्व भी रेलवे स्टेशन सहित कई जगह को उड़ाने की कई बार धमकियाँ आ चुकी हैं जिनकी जाँच अभी जारी है ! जीआरपी थाना अंबाला में सोमवार सुबह किसी महिला ने लैंड लाइन नंबर पर फोन करके बताया कि कुछ असामाजिक तत्व रेलवे ट्रैक को उड़ा सकते हैं मगर वे यह नहीं जानती कि कहाँ और किस जगह रेलवे ट्रैक को उड़ाया जाएगा ! इसके बाद जीआरपी में हड़कंप मच गया और इसक फोन की जानकारी उच्च अधिकारीयों को दी गई ! फोन करने वाली महिला ने अपना नाम, पहचान और पता नहीं बताया !

दोबारा उस नंबर पर फोन करने के बाद पता चला कि यह नंबर मौजूद ही नहीं है ! जीआरपी के डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि किसी महिला का फोन आया था वो एहि बता रही थी कि उसे कहीं से पता चला है कि रेलवे ट्रैक को उड़ाया जाएगा कहाँ का रेलवे ट्रेक उड़ाया जाएगा इसका उसने जिक्र नहीं किया ! डीएसपी रेलवे के मुताबिक यह मामला साइबर क्राइम को दिया गया है क्योंकि यह काल सॉफ्टवेयर से लिंक लगती है ! फिलहाल जीआरपी ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज करके टीम गाथिक की हैं जो इस अज्ञात काल का पता लगाएगी |