हथनीकुंड से लाखों क्यूसिक पानी बर्बाद हो जाता है ,इस बात को लेकर जलशक्ति मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया ने एक नई योजना के तहत यहाँ नई नहर बनाने का विज़न किया तैयार

जल शक्ति मंत्रालय के राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि मैं इस मंत्रालय को देख रहा हूं मैं तेलंगना को भी देख रहा हूं कि उन लोगों ने अपने रिसोर्सेज से 60 70 हजार करोड़ रूपया खर्च करके इस पानी की योजना को सफल बनाने में काफी सफलता प्राप्त की है ।चाहे उन्होंने किसी एजेंसी से लोन लिया कोई 70हज़ार करोड रुपए के अमाउंट छोटी नहीं होती

हथनीकुंड से लाखों क्यूसिक पानी बर्बाद हो जाता है ,इस बात को लेकर जलशक्ति मंत्रालय के  केंद्रीय राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया ने एक नई योजना के तहत यहाँ नई नहर बनाने का विज़न किया  तैयार

हर बार हथनीकुंड से लाखों क्यूसिक पानी बर्बाद हो जाता है ।इस बात को लेकर जलशक्ति मंत्रालय के  केंद्रीय राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया ने एक नई योजना के तहत यहाँ नई नहर बनाने की का विज़न तैयार किया है ।जिससे बरसाती पानी को बचाया जा सके।वही कटारिया ने कहा कि हथनीकुंड के पानी को स्टोर किया जाए इसके लिए भी प्रयास किया जाएगा अभी एक आइडिया है।कल चंडीगढ़ में 7 राज्यो की एक बड़ी बैठक है जिसमे में मुख्यातिथि के रूप में वहां जाऊंगा।वही नल से जल योजना के लिए 80 हज़ार करोड़ रुपए खर्च किये जाने है ।पीएम मोदी ने मंत्रालय को राज्य सरकार की मदद से साढे 3 लाख करोड़ के संसाधन प्रदान करवाने की बात की है धीरे धीरे सारा खाका तैयार हो जाएगा। कटारिया ने कहा कि आज प्रति व्यक्ति 40 लीटर जल मिल रहा है आने वाले समय मे हमारा लक्ष्य है प्रति व्यक्ति 55 लीटर स्वच्छ जल पीने के लिए उपलब्ध हो ऐसा हमारा प्लान है ।जल ही हरियाणा को एक नई नहर मिल सकती है ।इस बात को लेकर जल शक्ति मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री ने नई नहर खोदे जाने के मामले में बात करते हुए केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि मैं इस मंत्रालय को देख रहा हूं मैं तेलंगना को भी देख रहा हूं कि उन लोगों ने अपने रिसोर्सेज से 60 70 हजार करोड़ रूपया खर्च करके इस पानी की योजना को सफल बनाने  में काफी सफलता प्राप्त की है ।चाहे उन्होंने किसी एजेंसी से लोन लिया कोई 70हज़ार करोड रुपए के अमाउंट छोटी नहीं होती ।इसी तरह से हमारा एक नेशनल प्रोजेक्ट है पोलावरम का वहां पर भी हम लिफ्ट करके उस गोदावरी के पानी को कृष्णा नदी के पानी में डालने का आने वाले समय के अंदर प्रयास करेंगे ।सारे देश के अंदर जो इंटरलिंकिंग का काम चल रहा है उसके लिए हमने 30 जगह को छांटा है उनमें से अगर हम सफल हो जाते हैं 30 जगहों में से चार जगह की डीपीआर दी हमने तैयार करवा दी है। उसमें केन्बेथुआ एक ऐसा इंटरलिंक है रिवर्स का जो सबसे पहले फ्रूटफुल हो सकता है ।जब यह बात मैंने अपने मंत्रालय में रखी हथिनी कुंड बैराज में जो सवा 8 लाख  पानी आया हम उस पानी में से थोड़ा सा भी स्टोर नहीं कर पाते ।और वह समंदर में चला जाता है हमें उसकी भी रणनीति बनानी चाहिए। कटारिया ने आगे और जानकारी देते हुए कहा कि  वर्षा से जो पानी आता है हम केवल 8% ही उस पानी को स्टोर कर पा रहे हैं ।और आज हम प्रति व्यक्ति देश के प्रति व्यक्ति को 40 लीटर जल प्रदान करवा पा रहे हैं ।आने वाले समय में हम हमारी कोशिश है प्रत्येक व्यक्ति को 55 लीटर स्वच्छ जल पीने के लिए उसको मिले। उस दिशा में इंटरलॉकिंग की जो योजनाएं हैं यह आने वाले समय में बहुत महत्वपूर्ण काम करेंगे। नई नहर का क्या प्लान है इस पर कटारिया ने कहा कि  की इसका प्लान मेरे दिमाग में चल रहा है। बैठकर जब एक बार इसके लिए कल एक मीटिंग है 7 राज्यों की कल मीटिंग है चंडीगढ़ में उसमें मैं मुख्य अतिथि हूं उसमें राज्यों की तरफ से कुछ प्रपोजल आएंगे तो आईडिया में देख रहा हूं ।फिर इस पर हरियाणा सरकार से इसके बारे में बातचीत की जाएगी। हरियाणा के सिंचाई विभाग से पब्लिक हेल्थ विभाग से जो व्यूज आएंगे। मंत्री होने के नाते और यहाँ का नुमाइंदा होने के नाते  इस इलाके के लिए काम करूंगा जब मैं ऐसे पद पर बैठा हूं उसका कोई ना कोई लाभ हमारे इलाके को भी मिलना चाहिए ।उस दिशा में मैं कदम उठा रहा हूं वही किया जाएगा। कि इस दिशा में भी प्रयास करेंगे