हरियाणा सिविल अस्पताल के डॉक्टर को चल रही हड़ताल
एसोसिएशन के जिला प्रधान डाक्टर मनोज ने बताया कि पहले उन्होंने दो घंटे की पेन डाउन हड़ताल करके स्वास्थ्य विभाग व सरकार को अपनी मांगों बारे चेता दिया था


हालांकि स्वास्थ्य विभाग और मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को जायज बताते वित्त विभाग में फैल भेज दी है लेकिन वित्त विभाग के अधिकारी उसे रोके बैठे हैं। डॉक्टरों का आरोप है अब उन्हें दूसरे राज्यों की तर्ज पर एश्योर्ड करियर प्रमोशन यानी एसीपी का लाभ 4, 9,13 व 20 साल की प्रमोशन पालिसी पर दिया जाए, स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को स्पेशल भत्ते व इंक़रीजमेंट दिया जाए। एसोसिएशन के कहना है अब उन्हें आश्वासन नही बल्कि मांगों पर अमल चाहिए।
p24news