Yamuna nagar (Sumit Oberoi) || आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के किये यमुनानगर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर है।यमुनानगर में आज सीलिंग प्लान के तहत नाकेबन्दी कर वाहनों की चेकिंग की गई।इस दौरान बिना नंबर प्लेट के घूम रहे वाहनों के साथ ब्लैक फ़िल्म लगी गाड़ियों के चालान काटे गए।एसएचओ सिटी कमलजीत सिंह ने कहा कि आगे भी इस तरह की कारवाई निरंतर जारी रहेगी । लोगो से अपील है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें अन्यथा कारवाई के लिए तैयार रहे।

वीओ यमुनानगर में सीलिंग प्लान के तहत नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग गई।एसएचओ सिटी यमुनानगर कमलजीत सिंह ने बताया कि एडीजीपी और एसपी यमुनानगर के निर्देशानुसार सीलिंग प्लान के तहत नाकेबन्दी कर चेकिंग की जा रही है।ब्लैक फ़िल्म लगाकर घूम रही दस कारो का चालान काटा गया है और कई वाहनों की चेकिंग की गई है।अक्सर देखने मे आता है कि आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले गाड़ियों पर ब्लैक फ़िल्म या बिना नंबर के वाहनों का प्रयोग करते है।इसलिये जनता से भी अपील है कि सभी नियमों का पालन करें अपने वाहनों के पूरे दस्तावेज अपने पास रखें और पुलिस को चेकिंग में सहयोग करे।ये चेकिंग सीलिंग प्लान जनता की सुरक्षा के लिए ही है।आगे भी पुलिस की ये चेकिंग जारी रहेगी।