हरियाणा कर्मचारियों ने झाड़ू उल्टा कर निकाला जुलुस

नगरपालिका कर्मचारी संघ के उपप्रधान सेवाराम बोहत ने बताया आज हम यह झाड़ू प्रदर्शन कर रहे हैं । यह प्रदर्शन हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि सरकार हमारी मांगों को लेकर अनदेखा कर रही है  ।कच्चे कर्मचारियों को जब तक पक्का नहीं करते या जो कर्मचारी जो ठेकेदारी पर है चाहे वह माली है, बेलदार है, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी है, चाहे वह इलेक्ट्रिशियन है कोई भी प्रकार का कर्मचारी है

हरियाणा कर्मचारियों ने झाड़ू उल्टा कर निकाला जुलुस
अंबाला (अंकुर कपूर) ||  नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा ने आज नगर निगम अंबाला सदर चौक से सफाई कर्मचारियों ने झाड़ू उल्टा करके निकाला जुलुस। अपनी मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ सड़को पर उतारकर कर्मचारियों ने रोष प्रकट किया ! बीते 7 जुलाई को हरियाणा के निगम कर्मचारियों ने स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन के घर का किया  घेराव | 
नगरपालिका कर्मचारी संघ के उपप्रधान सेवाराम बोहत ने बताया आज हम यह झाड़ू प्रदर्शन कर रहे हैं । यह प्रदर्शन हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि सरकार हमारी मांगों को लेकर अनदेखा कर रही है  । बीते 7 जुलाई को हमने मंत्री कविता जैन के घर का घेराव किया था । घेराव करने के बाद भी हमारी मांगों पर कोई गौर नहीं किया जा रहा । सरकार अपना अड़ियल रवैया अपना रही है । उन्होंने बताया कविता जैन ने भी कर्मचारियों को कोई ठोस रास्ता नहीं दिखाया गया और ना ही कोई आश्वासन दिया गया । 
 कविता जैन ने भी अधिकारियों के साथ मीटिंग करने के बाद फैसला लेने को कह दिया । लेकिन हमने भी कह दिया है कि जब तक हमारी मांगों को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक हम ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे । कच्चे कर्मचारियों को जब तक पक्का नहीं करते या जो कर्मचारी जो ठेकेदारी पर है चाहे वह माली है, बेलदार है, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी है, चाहे वह इलेक्ट्रिशियन है कोई भी प्रकार का कर्मचारी है जो भी ठेकों में लगा हुआ है उनका ठेका खत्म करके विभाग के रोल पर लिया जाए।  उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाए । ऐसी बहुत सी हमारी मांगे है जिनको लेकर आज हम कर्मचारियों ने झाड़ू को उल्टे करके बाज़ारो में प्रदर्शन करने निकले हैं और आगे भी यह प्रदर्शन जारी रहेगा ।