मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के बाद मानेसर में बढ़ता जा रहा गुस्सा और रोष

वहीं इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक देविंदर सिंह की माने तो मोनू की गिरफ्तारी अचानक से की गई है। लिहाज़ा सोशल मीडिया के जरिये पंचायत की जानकारी सांझा की गई है और 5 बजे होने वाली पंचायत में बड़ा डिसीजन लिया जाएगा।

गुरुग्राम || बजरंग दल के जिला संयोजक मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के बाद मानेसर इलाके में गुस्सा और रोष बढ़ता जा रहा है। मोनू मानेसर की गिरफ्तारी को लेकर जहाँ विश्व हिंदू परिषद ने पंचायत करने और बड़ा फैसला लेने की चेतावनी जारी की है तो वहीं मानेसर के ग्रामीणों ने भी इसे राजनैतिक साज़िश बता आंदोलन की बात कही है। वहीं इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक देविंदर सिंह की माने तो मोनू की गिरफ्तारी अचानक से की गई है। लिहाज़ा सोशल मीडिया के जरिये पंचायत की जानकारी सांझा की गई है और 5 बजे होने वाली पंचायत में बड़ा डिसीजन लिया जाएगा। देविंदर सिंह की माने तो नूंह पुलिस द्वारा मामन खान को गिरफ्तार नहीं किया गया बल्कि मोनू को गिरफ्तार कर लिया गया। यह बड़ा षड्यंत्र है और पंचायत में ऐसे तमामं मुद्दों को लेकर बड़ा फैसला लिया जाएगा। वहीं मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के बाद गुरुग्राम पुलिस के पास इनपुट्स यह भी है की नाराज और गुस्साए मानेसर और आसपास के ग्रामीण नेशनल हाईवे 48 को जाम कर सकते है जिसके बाद एहतियात के तौर पर भीष्म मंदिर के पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी सूरत में नेशनल हाईवे को जाम न करने दिया जाए।